Prasar Bharati OTT Platform WAVES: भारत के सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती ने अपना ओटीटी ऐप ‘वेव्स’ (Waves) लॉन्च किया। इस ऐप के जरिए यूजर्स दूरदर्शन और आकाशवाणी जैसे लाइव चैनल और ऑन-डिमांड कंटेंट देख सकते हैं।
ये ऐप (Prasar Bharati OTT Platform WAVES) लगभग 65 लाइव चैनल उपलब्ध करा रहा है, जो एंड्रॉयड और आईओएस दोनों में अवेलेबल है। इसके साथ ही Waves का कोई सब्सक्रिप्शन चार्ज भी नहीं है।
इस ऐप (Prasar Bharati OTT Platform WAVES) में लाइव टीवी के अलावा, फिल्में (जैसे आरक्षण, वन डे, द इम्पॉसिबल, और एलिस डार्लिंग), टीवी शो, गेम्स भी मौजूद हैं।
ये न्यूज चैनल अवेलेबल
Waves में कई न्यूज चैनल भी हैं, जिनमें इंडिया टुडे, न्यूज नेशन, रिपब्लिक टीवी, एबीपी न्यूज, न्यूज 24, और एनडीटीवी इंडिया, इंडिया टीवी शामिल है। इसके अलावा सभी दूरदर्शन और आकाशवाणी चैनल्स भी मौजूद हैं।
ये चैनल करेंगे एंटरटेन
B4U Movies
B4U Music
ABZY Movies
ABZY Cool
SAB Group
9X Jalwa
9XM
9X Tashan
इन भाषाओं में मिलेगा कंटेंट
‘वेव्स’ ऐप (Prasar Bharati OTT Platform WAVES) में हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल और असमिया सहित 12 से ज्यादा भाषाओं में कंटेंट मिलेगा। इसमें इन्फोटेनमेंट, गेमिंग, शिक्षा और शॉपिंग जैसे जोनर शामिल हैं। इसमें ONDC के सहयोग से ऑनलाइन शॉपिंग भी शामिल हैं।
बता दें कि बुधवार को प्रसार भारती ने 55वें आईएफएफआई गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपना ये ऐप लॉन्च किया है। वहीं, इसे लेकर प्रसार भारती ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए OTT प्लेटफॉर्म के लॉन्च की जानकारी दी।
Prasar Bharati launches the #WAVES #OTT platform at #IFFI !
The platform aims to revive nostalgia while embracing modern digital trends by offering a rich mix of classic content and contemporary programming #IFFI2024 #IFFI55
(1/3) pic.twitter.com/3l3DlRNSE4
— PIB India (@PIB_India) November 20, 2024
इस पोस्ट में लिखा है- ‘प्रसार भारती ने IFFI में WAVES ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया! प्लेटफॉर्म का टारगेट क्लासिक कंटेंट और कंटेम्परेरी प्रोग्रामिंग का एक समृद्ध मिश्रण पेश करके एडवांस डिजिटल रुझानों को अपनाते हुए पुरानी यादों को ताजा करना है।’
ये पसंदीदा शोज भी देखें!
WAVES is finally here!
Explore WAVES, the new OTT platform by Prasar Bharati, for FREE. Stream old Doordarshan favourites like Ramayan and Mahabharat and the latest releases like Fauji 2.O. What’s more?
You can now listen to radio programs & devotional songs, read books, play… pic.twitter.com/TyZ8VgbVLp
— DD News (@DDNewslive) November 20, 2024
डीडी न्यूज ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें लिखा- ‘WAVES आखिरकार आ ही गया! प्रसार भारती के नए OTT प्लेटफॉर्म WAVES को मुफ्त में देखें। रामायण और महाभारत जैसे पुराने दूरदर्शन के पसंदीदा शो और फौजी 2.O जैसी नई रिलीज देखें।’
ये भी पढ़ें…सर्दियों में इन घरेलू उपायों से दूर करें खांसी-जुकाम!