Prasar Bharati Jobs 2022: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों और मीडिया के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है जहां पर दूरदर्शन उड़ीसा में कैजुअल प्रोड्यूसर समेत कई पदों पर बंपर भर्तियां निकली है। जी हां अगर आप 31 अक्टूबर से पहले आवेदन करते है तो इस नौकरी का फायदा मिलेगा।
जाने किन पदों पर भर्ती और योग्यता
आपको बताते चलें कि, यह सरकारी नौकरी जहां पर पत्रकारिता से जुड़े छात्रों के लिए है वहीं पर कैजुअल वीडियो एडिटर, कैजुअल एडिटोरियल असिस्टेंट, कैजुअल प्रोड्यूसर, कैजुअल वेबसाइट असिस्टेंट, कैजुअल न्यूज रीडर और कैजुअल न्यूज़ रिपोर्टर के 36 पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिसके लिए योग्यता की बात की जाए तो, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से फिल्म और वीडियो एडिटिंग, टीवी और रेडियो प्रोडक्शन, पत्रकारिता में डिग्री/डिप्लोमा होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित कार्य में कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए. अभ्यर्थी को उड़ीसा और अंग्रेजी भाषाओं में कंप्यूटर टाइपिंग भी आनी चाहिए। वही पर उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 50 साल के बीच होनी चाहिए।
जाने कैसे होगा चयन
आपको बताते चलें कि, इन पदों पर भर्तियां और आवेदकों का चयन शॉर्टलिस्टिंग, इंटरव्यू और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा वहीं पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन पद अनुसार दिया जाएगा। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते है तो, योग्य उम्मीदवारों को 31 अक्टूबर 2022 तक डाक द्वारा ऑफलाइन मोड के माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म को आवश्यक दस्तावेजों के साथ निदेशक (समाचार), क्षेत्रीय समाचार इकाई, दूरदर्शन केंद्र, पोस्ट- सैनिक स्कूल, भुवनेश्वर, पिन – 751005 के पते पर भेज सकते है।