भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर का एक बयान वायरल हो रहा है। दरअसल उन्होंने समुदाय के लोगों से घर पर चाकू तेज रखने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा है कि चाकू तेज रखो, पता नहीं क्या स्थिति पैदा हो जाए। लव जिहादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना होगा। यह बयान उन्होंने कर्नाटक के शिवमोगा में आयोजित हिंदू जागरण कार्यक्रम में भाषण देने के दौरान दिया।
दरअसल, भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर कर्नाटक के शिमोगा में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि कोई भी हिंदुओं के सम्मान पर हमला करता है तो हिंदुओं को इसका जवाब देने का पूरा अधिकार है। इस दौरान उन्होंने समुदाय से घरों में चाकुओं को तेज रखकर रखने की बात कही। लव जिहाद पर उन्होंने कहा कि असल में जिहाद उनकी परंपरा है। अगर कुछ नहीं होता तो वे लव जिहाद करते हैं।
कर्नाटक के शिमोगा में प्रज्ञा ठाकुर ने हिंदू कार्यकर्ता की हत्या का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि कुछ नहीं है तो घर के किचिन में जिस चाकू से सब्जी काटते हैं, उसे ही तेज करके रख लीजिए। यदि हमारे घरों में कोई घुस आता है तो हमे हमला करके उसे करारा जवाब देने का अधिकार है।