/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/gwa-b.jpg)
ग्वालियर। शहर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर Pradhuman Singh Tomar का अलग अंदाज देखने को मिला। यहां ऊर्जा मंत्री बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़े गए और डीपी पर लगी झाडि़यों और जमा कचरे को हटाया। दरअसल अधिकारियों की लापरवाही के चलते बिजली कंपनी के मुख्यालय के सामने बने ट्रांसफार्मर पर झाडि़यां लग गई थीं, जिसके चलते आए दिन इलाके में बिजली चली जाती थी।इसी से नाराज ऊर्जा मंत्री बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गए। इतना ही नहीं मंत्री ने मेंटेनेंस में लापरवाही को लेकर लोगों से माफी भी मांगी साथ ही ऊर्जा मंत्री ने सुधार के लिए पीएस और एमडी को निर्देश दिए।
इधर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जयारोग्य के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का दौर करने भी पहुंचे। ऊर्जा मंत्री सुबह 4 बजे पीपीई किट पहनकर अस्पताल पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया साथ ही अस्पताल में मिली अनियमितता को लेकर अधिकारियों की फटकार लगाई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us