मध्य प्रदेश के ऊर्जा विभाग के अधीन तीनों बिजली वितरण कंपनियों, ट्रांसमिशन कंपनी, जनरेशन कंपनी और पावर मैनेजमेंट कंपनी में क्लास थ्री और फॉर्थ के खाली 2573 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा मार्च में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, सागर में ऑन लाइन आयोजित की गई थी…बुधवार 28 मई को देर शाम इस परीक्षा के रिजल्ट घोषित एमपी ऑनलाइन के अलावा बिजली कंपनियों के पोर्टल पर जारी किए गया…इस दौरान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी चयनित स्टूडेंट्स को बधाई दी…उन्होंने कहा था कि मप्र ऊर्जा विभाग के अंतर्गत तीसरी और चौथी श्रेणी की भर्ती परीक्षा के रिजल्ट घोषित हो गए हैं…और स्टूडेंट्स एमपी ऑनलाइन और www.mpwz.co.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं…लेकिन, मंत्री जी से उत्हासित होकर जब स्टूडेंट्स वेबसाइट पर पहुंचे तो उन्हें रिजल्ट ही नहीं मिला…दरअसल, वेबसाइट से रिजल्ट हटा दिया गया…इसे लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक्स पर पोस्ट कर सरकर को घेर लिया,,,