Pradhan Mantri Gramin Sadak Yojana: यूपी-एमपी सरकार में मध्यस्थता से खुला रास्ता, एमपी में सबसे बड़ी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को मंजूरी !

Pradhan Mantri Gramin Sadak Yojana: यूपी-एमपी सरकार में मध्यस्थता से खुला रास्ता, एमपी में सबसे बड़ी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को मंजूरी !

बंसल न्यूज.भोपाल। एमपी में सबसे बड़ी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को मंजूरी मिल गई है। खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने यूपी और एमपी सरकार के बीच मध्यस्थता की। केंद्र सरकार से 75 करोड़ की रकम दिलाकर इस अहम योजना का भूमिपूजन किया। ये सड़क 18 महीने में पूरी हो जाएगी और इससे करीब 27 ग्राम पंचायतों को जोड़ते हुए यूपी से एमपी का रास्ता भी आसान हो जाएगा।

जरूर पढ़ें- Tiger In MANIT: पिंजरे में फंसा टाइगर, 13 दिन से फैली थी दहशत

यूपी-एमपी की सीमा के विवाद में फंसी थी सड़कें

जहां सड़क होती है वहां विकास की बयार बहती है। आजादी के बाद से यूपी-एमपी की सीमा के विवाद में करीब 45 किलोमीटर की सड़क नहीं बन पा रही थी और 27 ग्राम पंचायत के लोग आवागमन के साधन से वंचित है ऐसे में खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष खजुराहो सांसद बीडी शर्मा ने केन नदी से लगे 27 ग्राम पंचायतों में यूपी-एमपी सरकार के बीच मध्यस्थता की और केंद्र सरकार से 75 करोड़ की राशि दिला कर इस महत्वाकांक्षी योजना का आज भूमि पूजन किया गया। दरअसल यह सड़क 18 माह में पूरी हो जाएगी और करीब 27 ग्राम पंचायत को जोड़ते हुए यूपी से एमपी का मार्ग भी सुगम हो जाएगा इस मौके पर बीडी शर्मा ने कहा कि बड़ी खुशी है कि आज इसका शुभारंभ हो रहा है ।

जरूर पढ़ें- Amit Shah in Gwalior: राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का शिलान्यास

हालांकि स्थानीय विधायक और खनिज मंत्री विदेश प्रताप सिंह ने अपने अथक प्रयासों की मदद से इस 45 किलोमीटर की सड़क योजना में अहम हिस्सेदारी अदा की उन्होंने तमाम प्रकार की एनओसी क्लियर कराते हुए आज इसका भूमि पूजन किया उन्होंने कहा कि 27 ग्राम पंचायत इससे जुड़ेगे और चार छोटे दो बड़े पुल भी इस योजना में शामिल किए गए हैं आगे भी इस तरह के प्रयास होते रहेंगे।

जरूर पढ़ें- Actress Vaishali Thakkar commits suicide: एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने दी जान, ये रिश्ता क्या कहलाता है में निभाई थी भूमिका

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article