CM मोहन यादव ने शहीद प्रदीप पटेल को दी श्रद्धांजलि: परिवार को एक करोड़ देने का किया ऐलान, राजकीय सम्मान के अंत्येष्टि

Pradeep Patel Final Farewell: CM मोहन यादव ने दी शहीद प्रदीप पटेल को श्रद्धांजलि, सिक्किम सड़क हादसे में हुए थे शहीद, आज अंतिम विदाई

Pradeep-Patel-Final-Farewell

Pradeep Patel Final Farewell: सिक्किम के पाक्योंग में सड़क हादसे में शहीद हुए प्रदीप पटेल को सीएम मोहन ने खजुराहो एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि जवान कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के हरदुआ कला गांव के रहने वाला था। प्रदीप भारतीय सेना में ड्राइवर की पोस्ट पर थे। जवान प्रदीप पटेल का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम हरदुआ कला विजयराघवगढ़ पहुंचा। जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

सीएम मोहन ने परिवार को एक करोड़ देने का किया ऐलान

Pradeep-Patel-Final-Farewell-2-scaled

आपको बता दें कि विशेष विमाने से शहीद की पार्थिव देह को खजुराहो लाया गया। यहां एयरपोर्ट पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने जवान को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सीएम ने शहीद जवान के परिवार को एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।

यहां से सेना के वाहन में सड़क मार्ग से कटनी के हरदुआ कला गांव ले जाया गया है। शहीद की अंतिम विदाई के दौरान क्षेत्रीय सांसद और BJP प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा और जिले के प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह मौजूद रहेंगे।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1832327685789319558

इकलौते बेटे थे शहीद प्रदीप

शहीद प्रदीप पटेल परिवार के इकलौते बेटे थे। जिनकी उम्र 24 साल थी, अभी शादी भी नहीं हुई थी। साल 2020 में वे सेना में भर्ती हुए थे। शहीद के पिता किसानी करते हैं। उनकी दो बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। बता दें कि प्रदीप पटेल पिछले महीने ही छुट्टी पर गांव आए थे। 12 अगस्त को ड्यूटी पर गए थे।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1832349841252307222

CM यादव ने X पर जताया था दुख

प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है। उन्हों ने एक्स पर लिखा कि बाबा महाकाल सिक्किम में हुई सड़क दुर्घटना में मां भारती के वीर सपूत की दिवंगत आत्मा को शांति और शोकमय परिवार को ये वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करें।

ये खबर भी पढ़ें: रतलाम में दर्दनाक हादसा, 60 फीट खाई में गिरा पिकअप वाहन, 3 की मौत, 20 गंभीर घायल, 50 लोग थे सवार

MP में 19 साल बाद फिर दौड़ेंगी सरकारी बसें: CS ने मांगा प्रस्ताव, परिवहन मंत्री बोले- ग्रामीण इलाकों से होगी शुरुआत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article