हाइलाइट्स
-
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में स्किल लैब
-
प्रदेश की पहली स्किल लैब अंबिकापुर में
-
मेडिकल छात्रों को सीखने में मिलेगी मदद
CG Medical College Ambikapur: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ने बड़ी उबलब्धि हासिल की है। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज राज्य का पहला ऐसा कॉलेज है, जहां स्किल लैब स्थापित की गई है।
इस स्किल लैब के जरिए मेडिकल स्टूडेंट्स प्रेक्टिकल नॉलेज ले सकेंगे। लैब में हर प्रकार की बीमारी को जानने परखने सीपीआर समेत राष्ट्रीय स्तर के मॉडल रखे गए हैं।
जिससे मेडिकल के छात्रों को ट्रेनिंग देने में आसानी हो रही है। इसका लाभ मरीजों को भी मिलेगा।
सरगुजा जिले के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज (CG Medical College Ambikapur) जिला चिकित्सालय प्रदेश का ऐसा पहला चिकित्सा महाविद्यालय है, जहां स्किल लैब स्थापित किया गया है।
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है।
लैब की आवश्यकता की पूर्ति
मेडिकल कॉलेज (CG Medical College Ambikapur) में स्थापित स्किल लैब को लेकर डीन डॉक्टर रमणेश मूर्ति ने बताया कि एमबीबीएस छात्रों में इनटर्म्स में पीजी में जो विभिन्न विधाओं की प्रक्रिया होती है।
उनके कौशल और दक्षता के विकास के लिए एनएमसी के द्वारा स्किल लैब की आवश्यकता की प्रतिपूर्ति की गई है।
तो मान्यता भी संदेह में होती है
डीन डॉ. मूर्ति ने जानकारी दी कि स्किल लैब होना अनिवार्य होता है। यदि स्किल लैब नहीं होती है तो कई मेडिकल कॉलेज (CG Medical College Ambikapur) की मान्यता पर भी संदेह होता है।
ऐसे में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में परिपूर्ण स्किल लैब है। वर्तमान में हर प्रकार की बीमारी को जानने परखने सीपीआर समेत राष्ट्रीय स्तर के मॉडल रखे गए हैं।
जिससे मेडिकल के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग देने में कारगर साबित हो रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Monsoon Update 2024: रायपुर, बिलासपुर संभाग में बढ़ेगा पारा, प्रदेश के 12 से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश के आसार
मरीजों को मिलेगा लाभ
डॉ. मूर्ति ने बताया कि मेडिकल (CG Medical College Ambikapur) की पढ़ाई करने वाले छात्रों को इन मॉडलों के माध्यम से भी प्रेक्टिकल पढ़ाया जाता है।
यहां से प्राइमरी रूप से मेडिकल छात्र सीखते हैं। इसके बाद उनको इंटर्नशिप में भी प्रेक्टिस कराई जाती है। इसके बाद जब वे फील्ड में प्रेक्टिस करते हैं या फिर किसी हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज करते हैं।
उस समय में स्किल बहुत काम आती है। साथ ही मरीजों की बीमारी को समझने में भी समस्या नहीं आती और मरीज का आसानी से इलाज भी किया जा सकता है।