Prabhu deva Second Baby: 50 साल की उम्र में चौथी बार पिता बनें डांसिग स्टार Prabhu Deva, घर आई नन्ही परी

50 साल की उम्र में देवा चौथी बार पिता बने है। यहां पर उनकी दूसरी पत्नी हिमानी ने नन्ही परी को जन्म दिया है। बता दें कि, उनके पहले से तीन बेटे है।

Prabhu deva Second Baby: 50 साल की उम्र में चौथी बार पिता बनें डांसिग स्टार Prabhu Deva, घर आई नन्ही परी

Prabhudeva Second Baby: बॉलीवुड के सुपस्टार कोरियाग्राफर के तौर पर जाने पहचाने जाने वाले प्रभुदेवा के घर खुशियां आई है। यहां पर 50 साल की उम्र में देवा चौथी बार पिता बने है। यहां पर उनकी दूसरी पत्नी हिमानी ने नन्ही परी को जन्म दिया है। बता दें कि, उनके पहले से तीन बेटे है।

प्रभुदेवा ने शेयर की खुशी

आपको बताते चले कि, यहां पर अपनी खुशी को शेयर करते हुए प्रभुदेवा ने कहा कि, , 'हां ये खबर सच है. मैं इस उम्र यानी 50 साल में फिर से पिता बन गया हूं और मैं बहुत ही ज्यादा खुश भी हूं. अब मैं खुद को पूरा महसूस कर रहा हूं..' इन सभी में सबसे अच्छी बात यहे है कि परिवार में एक लड़की पैदा हुई है। 'मैंने अब अपने काम को बहुत कम कर दिया है. क्योंकि काफी वक्त से मुझे ये लग रहा था कि मैं बस इधर से उधर भाग रहा हूं. लेकिन अब सब काम हो गया. अब इस भागदौड़ से दूर में अपना सारा वक्त अपने परिवार के साथ बिताना चाहता हूं..'

16 साल की रिलेशनशिप को किया था खत्म

आपको बताते चले कि, प्रभु देवा की पहली शादी साल 1995 में रामलता से हुई थी. जोकि एक क्लासिकल डांसर थीं लेकिन शादी के 16 साल बाद इस कपल ने तलाक लेकर रिलेशनशिप को खत्म कर लिया था। पहली पत्नी और प्रभुदेवा तीन बेटों के पिता बने थे। तलाक के बाद कोरियोग्राफर ने हिमानी से साल 2020 में सीक्रेट शादी की थी वे पेशे से डॉक्टर है। जिनकी हाल ही में बेटी का जन्म हुआ है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article