Project K New Poster: प्रभास ने 'प्रोजेक्ट के' का लेटेस्ट पोस्टर किया शेयर, इस दिन नजर आएगी फिल्म की झलक

हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक नया पोस्टर जारी हुआ है जिसे प्रभास ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है।

Project K New Poster: प्रभास ने 'प्रोजेक्ट के' का लेटेस्ट पोस्टर किया शेयर, इस दिन नजर आएगी फिल्म की झलक

 Project K New Poster: आदिपुरूष की आलोचना के बाद साउथ सुपरस्टार प्रभास अपकमिंग दो फिल्में सालार और प्रोजेक्ट के को लेकर चर्चा में है। वहीं पर हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक नया पोस्टर जारी हुआ है जिसे प्रभास ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है।

प्रोजेक्ट के का नया पोस्टर रिलीज

आपको बताते चलें, स्टार प्रभास ने अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट के को लेकर नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर को साझा करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "प्रोजेक्ट के' की झलक पाने के लिए खुद को तैयार कर लें। 20 जुलाई को अमेरिका में और 21 जुलाई को भारत में।"

पोस्टर के जरिए पता चलता है कि प्रभास की अपकमिंग मूवी 'प्रोजेक्ट के' की पहली झलक 20 जुलाई को अमेरिका और 21 जुलाई को भारत में सामने आने वाली है।

https://twitter.com/PrabhasRaju/status/1679888192529477637

पोस्टर पर आए जमकर कमेंट

आपको बताते चलें, प्रभास की 'प्रोजेक्ट के' के पोस्टर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "पूरी दुनिया इंतजार कर रही है सुपर हीरो के जागने का।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "इतिहास बनने वाला है।" हालांकि एक यूजर ने प्रोडक्शन हाउस को प्रभास के डायलॉग और लुक्स का ध्यान रखने की भी चेतावनी दी।

ये भी पढ़ें:

Tribal Museum Bhopal: आदिवासी संस्कृति और परंपराओं को खुद में समेटती है ये संग्रहालय

Asian Games 2023: Ruturaj Gaikwad के कंधों पर होगी Team India की जिम्मेदारी, इन IPL स्टार्स को मिला बड़ा मौका

SSC Recruitment: एसएससी स्टेनोग्राफर के पद पर निकली भर्ती, जानें किस विभाग में कितने पद

Titli Asana Periods Benefits: पीरियड्स में पेट दर्द से हैं आप परेशान, तितली आसन दिलाएगा तुरंत आराम

PM Modi France Visit: PM मोदी ने मैक्रों को दिया चंदन का सितार, जानें PM मोदी ने फ्रांस में क्या-क्या गिफ्ट दिए?

projec k, prabhas, deepika padukone, amitabh bachchan, kamal haasan, project k new poster, deepika padukone in project k, prabhas project k, prabhas upcoming movie project k

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article