Project K Prabhas First look: प्रभास का जबरदस्त लुक आया सामने, मेकर्स ने फैंस को दिया तोहफा

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में प्रोजेक्ट के ( Project K) को लेकर जहां पर क्रेज है वहीं पर फिल्म से साउथ स्टार प्रभास ( Prabhas) का पहला लुक सामने आया है।

Project K Prabhas First look: प्रभास का जबरदस्त लुक आया सामने, मेकर्स ने फैंस को दिया तोहफा

Project K Prabhas First look: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में प्रोजेक्ट के ( Project K) को लेकर जहां पर क्रेज है वहीं पर फिल्म से साउथ स्टार प्रभास ( Prabhas) का पहला लुक सामने आया है। जो देखने में बिल्कुल ही धमाकेदार नजर आ रहा है। बता दें, फैंस के लिए मेकर्स ने बड़ा तोहफा दिया है।

फैंस को कम पसंद आया प्रभास का लुक

आपको बताते चलें, ,साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास का फिल्म प्रोजेक्ट के से किरदार सामने आया है। यहां पर कई फैंस को लुक कम पसंद आया है तो कई इसे बाहुबली की तरह तुलना कर रहे है। कुछ लोगों को ये फर्स्ट लुक खास पसंद नहीं आया है। जिसके बाद लोग इस फर्स्ट लुक पर मिक्स रिस्पॉन्स दे रहे हैं। फिल्म का टाइटल और ट्रेलर 20-21 जुलाई के दिन अमेरिका के कॉमिक.कॉन में जारी होने वाला है। जिसके लिए सुपरस्टार प्रभास फिल्म की टीम और अपने दोस्त राणा दग्गुबाती के साथ अमेरिका पहुंच चुके हैं।

Image

पैन इंडिया में रिलीज होगी फिल्म

आपको बताते चलें, सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर मूवी प्रोजेक्ट के एक साई-फाई मूवी मानी जा रही है। जहां पर इस फिल्म को भी आदिपुरूष के बजट की तरह ही बड़ा रखा गया है। बताया जा रहा है, करीब 600 करोड़ रुपये की लागत के साथ बनी है। इस पैन इंडिया रिलीज मूवी को मेकर्स हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में जारी करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें

Kaam Ki Baat: सहारा में फंसा पैसा कैसे मिलेगा वापस, जानिए किन दस्तावेजों की है जरूरत?

Gadar 2 Villain: अमरीश पुरी नहीं तो कौन निभाएगा विलेन का किरदार, सामने आया इस बड़े दिग्गज का नाम

Islamic New Year: पाक मुहर्रम महीने के अर्धचंद्र को देखने की तैयारी, जानें कब है मुहर्रम

Sholay In Hollywood: क्या होता यदि शोले हॉलीवुड में बनी होती? कुछ ऐसी मिली प्रतिक्रिया

Prabhas, Project K, Deepika Padukone, Amitabh Bachchan, Kamal Haasan, Nag Ashwin, Prabhas in news, Prabhas first look from project k, project k posters, project k first looks

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article