मध्यप्रदेश में सत्ता की कमान संभाले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को करीब 20 महीने हो गए…तो संगठन में नए कप्तान को जिम्मा मिले करीब 2 महीने हो गए हैं…अब श्री गणेश स्थापना के साथ ही कुछ नेताओं को लग रहा है उनको शुभ खबर जल्दी मिल सकती है…इस बीच मंत्रिमंडल में फेरबदल की भी सुगबुगाहट है…जिसमे कुछ नेता सत्ता में पद पाएंगे…तो जिनकी छुट्टी होगी ….उन्हें संगठन में जगह मिलेगी….इसके लिए पार्टी में मंथन चल रहा है…जिम्मेदारों का दिल्ली आना जाना भी इस बात के संकेत दे रहा है ….पार्टी का कहना है एक सिस्टम काम करता है उसी के आधार पर मौका मिलेगा…