भोपाल में आज बिजली कटौती: राजधानी के 35 इलाकों में 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती, ऐशबाग, जनता क्वार्टर-गुलमोहर में होगा असर

Bhopal Power Cut: भोपाल में आज 35 इलाकों में 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती, ऐशबाग, जनता क्वार्टर-गुलमोहर में होगा असर

Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के 35 इलाकों में शनिवार, 19 अक्टूबर को 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती (Bhopal Power Cut) होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का कार्य करेगी। कंपनी ने सलाह दी है कि लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, कोई दिक्कत ना हो।
यहां बता दें, बिजली कटौती वाले इलाकों में पानी की सप्लाई भी बाधित हो सकती है। जैसा की पिछले दिनों देखने में आया कि बिजली गुल रहने से पानी की मोटरें नहीं चल सकी और कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं (Bhopal Power Cut) हो सकी।

जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें ऐशबाग, जनता क्वार्टर, गुलमोहर, रोशनपुरा, छोला, रोशनपुरा, इब्राहिमगंज जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल (Bhopal Power Cut) हैं।

जानें कब, किन क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती

  • सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक राजीव नगर, गीत बंगलो, बाग फरहत अफजा, ऐशबाग, जनता क्वार्टर एवं आसपास के इलाकों बिजली गुल रहेगी।
  • सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक छोला एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक सज्जाद कॉलोनी, इब्राहिमगंज एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद (Bhopal Power Cut) रहेगी।

ये भी पढ़ें: भोपाल की जिपं सदस्य भड़कीं: महिला-बाल विकास अधिकारी सोलंकी के गायब रहने की कलेक्टर-सीईओ से करेंगी शिकायत

  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक वेस्टर्न कोर्टियाट कॉलोनी, सिंगापोर सिटी कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, दीपक सोसायटी, रोहित नगर फेस-2, अरविंद विहार, तुलसी विहार, कुंदन कॉलोनी, आदि परिसर, गुलमोहर, रोशनपुरा, शाहजहांनाबाद, लव-कुश अपॉर्टमेंट, महाजन बंगलो एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली गुल (Bhopal Power Cut) रहेगी।
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक ब्रिटिश पार्क, ग्रीन मीडोज कॉलोनी, 11 मील गार्डेन सिटी कॉलोनी, आरआरजी कॉलोनी, छान एवं आसपास के इलाकों बिजली गुल (Bhopal Power Cut) रहेगी।

ये भी पढ़ें: इंदौर के देपालपुर में RI रिश्वत लेते गिरफ्तार: कब्जा दिलाने किसान से मांगे थे डेढ़ लाख रुपए, 40 हजार लेते पकड़ाया

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article