Bhopal Power Cut News: राजधानी में आज मेंटेनेंस कार्य के चलते होगी बिजली कटौती, केरवा लाइन से नहीं मिलेगा पानी, जानें कौन से इलाके होंगे प्रभावित

Bhopal Power Cut News: राजधानी में आज मेंटेनेंस कार्य के चलते होगी बिजली कटौती, केरवा लाइन से नहीं मिलेगा पानी।

Bhopal Power Cut News: राजधानी में आज मेंटेनेंस कार्य के चलते होगी बिजली कटौती, केरवा लाइन से नहीं मिलेगा पानी, जानें कौन से इलाके होंगे प्रभावित

   हाइलाइट्स

  • भोपाल में आज 40 इलाकों में बिजली गुल।
  • केरवा लाइन से आज नहीं मिलेगा पानी।
  • 3 से 7 घंटे होगी बिजली की कटौती।

Bhopal Power Cut News: भोपाल में आज यानी 10 फरवरी को 40 से ज्यादा इलाकों में 3 से 7 घंटे तक बिजली की कटौती की जाएगी। इसके चलते कई काम प्रवाभित होंगे। बिजली विभाग ने राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया है।

आपको बता दें, कि मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली कंपनी अयोध्या नगर, छोला, शिवनगर, पटेल नगर, भूमिका परिसर, गौतम नगर,  शबरी नगर जैसे बड़े रहवासी इलाकों में आज बिजली की सप्लाई (Bhopal Power Cut News) नहीं करेगी।

तो वहीं केरवा फिल्टर प्लांट में बिजली सप्लाई बंद होने से कोलार रोड इलाके की कई कॉलोनियों में पानी सप्लाई नहीं होगा। यहां बीते दिन शुक्रवार को भी पानी की सप्लाई नहीं हुई थी।

संबंधित खबर:MP News: आज सीएम लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे राशि, मडंला में 134 करोड़ के विकास कार्यों का होगा भूमिपूजन  

   यहां पानी की सप्लाई नहीं होगी

जोन-18 और 19 में पानी की सप्लाई नहीं होगी। सर्व-धर्म कॉलोनी, वरुण नगर, राजहर्ष कॉलोनी, प्रियंका नगर, गरीब नगर, राजवैध कॉलोनी, 610 क्वार्टर और आसपास के इलाकों में आज पानी नहीं आएगा।

   इन 40 इलाकों में बिजली कटौती

सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक कोलीपुरा, जोगीपुरा, अहीर मोहल्ला, बाल्मिक मोहल्ली और आसपास।

सुबह 10 से शाम 5 बजे तक छत्रपति कॉलोनी, भूमिका परिसर, सागर कैम्पस, चाणक्यपुरी और आसपास के इलाके।

सुबह 11 से शाम 4 बजे तक अमझरा, बावड़ियाखुर्द, झागरियाखुर्द, मक्सी, रापड़िया, बर्रई, छान, बगली और आसपास के इलाके।

सुबह 11 से शाम 5 बजे तक वर्धमान ग्रीन वैली, दीप नगर,  राजीव पैलेस के आसपास के इलाके।

दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक G और F सेक्टर, अयोध्या नगर, छोला, शबरी नगर, नवाब कॉलोनी, शिव नगर, विजय नगर, पटेल नगर और आसपास।

दोपहर 1 से दोपहर 3 बजे तक गिरनार कॉलोनी, अमरावद खुर्द के आसपास के क्षेत्र।

दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक PGBT रोड, फिरदोश नगर, संत कंवरराम कॉलोनी, गौतम नगर के आसपास।

दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक अरविंद विहार, रामेश्वरम्,  पुरानी बस्ती और आसपास के इलाकों में बिजली आज गुल रहेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article