हाइलाइट्स
-
बिजली कटौती 1250 क्वार्टर और 5 नंबर स्टॉप में भी
-
पाल के 25 इलाकों में 2-8 घंटे गुल रहेगी बिजली
-
मेंटेनेंस कार्य चलते सप्लाई बंद की जा रही
Power Cut in Bhopal: राजधानी भोपाल के 25 से अधिक इलाकों में शनिवार, 11 मई को 2 से 8 घंटे तक बिजली कटौती होगी।
इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का कार्य करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी।
ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। जिससे कोई परेशानी न हो।
इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली सप्लाई
शनिवार को जिन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद (Power Cut in Bhopal) रहेगी, उनमें चार इमली, सुभाषनगर,
बागसेवनिया, 1250 क्वार्टर, 5 नंबर स्टॉप, टीला जमालपुरा जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: भोपाल में घोड़ा पछाड़ डैम में डूबे 3 दोस्त, 2 के शव मिले, एक की तलाश कर रही SDRF की टीम
ये खबर भी पढ़ें: MP News: गर्मियों में चल रहे समर कैंप के दौरान स्कूल कैंपस में लगी भीषण आग, बच्चे थे मौजूद
जानें कब, किन क्षेत्रों में रहेगी बिजली सप्लाई बंद (Power Cut in Bhopal)
-
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक शंकराचार्य टॉवर, आशिमा रॉयल सिटी, सुभाष नगर, 1250 क्वार्टर, 5 नंबर स्टॉप, चार इमली, एचआईजी-एमआईजी क्वार्टर, नगर निगम, पद्मनाभ नगर, अभिरुचि नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कबीरा अपॉर्टमेंट, गांधी चौक, टीला जमालपुरा, आकांक्षा अपॉर्टमेंट एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली की सप्लाई नहीं (Power Cut in Bhopal) होगी।
-
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बागसेवनिया, उत्सव परिसर, लक्ष्मी परिसर, मधुवन सिटी, चर्च एवं आसपास के इलाके में बिजली कटौती होगी।
-
सुबह 10 से शाम 6 बजे तक स्ट्रेलिंग ग्रीन व्यू, दीपक सोसायटी एवं आसपास के इलाके में बिजली बंद (Power Cut in Bhopal) रहेगी।