हाइलाइट्स
-
राजधानी में मेंटेनेंस के कारण कई क्षेत्रों में नहीं रहेगी बिजली
-
अमलतास, रीगल स्टेट भी बिजली कटौती से होंगे प्रभावित
-
शहर के कुछ इलाकों में 7 घंटे तक पावर कट रहेगा
Power Cut in Bhopal: राजधानी भोपाल के 25 से अधिक इलाकों में शनिवार को 2 से 7 घंटे तक बिजली कटौती (Power Cut in Bhopal) होगी।
मेंटेनेंस के चलते इन इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं की जाएगी।
ऐसे में लोग अपने काम जल्दी निपटा लें। ताकि, उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।
भोपाल में बिजली कटौती (Power Cut in Bhopal) का यह लगातार दूसरा दिन होगा। जब कई क्षेत्रों की बिजली गुल रहेगी।
जिन इलाकों में बिजली कटौती (Power Cut in Bhopal) होगी, उनमें शिवाजी नगर, आकृति ईको सिटी कॉलोनी, अमलतास, रीगल स्टेट समेत कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Bhopal News: राजधानी में 28 लाख लोगों के लिए सिर्फ 365 बस, 2 साल में खरीदी सिर्फ 117 बसें
ये खबर भी पढ़ें: Bhopal News: चिरायु मेडिकल कॉलेज में MBBS फर्स्ट ईयर की छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस निकलवा रही कॉल डिटेल
इन इलाकों में रहेगी बिजली गुल (Power Cut in Bhopal)
- सुबह 9 से 11 बजे तक ई-1 और 4, 10 नंबर मार्केट एवं आसपास के क्षेत्र बिजली कटौती रहेगी।
- सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक एमएलए क्वार्टर, रीगल स्टेट, रॉयल होम्स, अमलतास, सांची कॉम्पलेक्स, शिवाजी नगर, मचना कॉलोनी, सरिता कॉम्पलेक्स, छान, मक्सी, बागली, आकृति ईको सिटी, बायपास एवं आसपास के इलाके में बिजली गुल रहेगी।
- दोपहर 12 से 2 बजे तक रूचि लाइफ, लोटस कैम्पस समेत आसपास के इलाके पावर कट (Power Cut in Bhopal) रहेगा।
- सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक रुद्राक्ष पार्क, आईबीडी किंग पार्क, आकृति रिट्रीट समेत आसपास के क्षेत्र में भी बिजली नहीं रहेगी।
- सुबह 10 से शाम 5 बजे तक दीपक सोसायटी एवं आसपास के क्षेत्र भी बिजली कटौती से प्रभावित रहेंगे।