भोपाल। राजधानी में मेंटेनेंस के चलते शनिवार को 6 इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। जिन क्षेत्रों में यह बिजली कटौती किए जाने की जानकारी मिली है उनमें गायत्री मंदिर, आकांक्षा कॉम्प्लेक्स, तिलक नगर, गोंदलमऊ, अभिनव होम्सलक्ष्मी परिसर और नर्मदा भवन शामिल हैं। इन क्षेत्रों में सुबह 7 से 9 बजे तक गायत्री मंदिर, आकांक्षा कॉम्प्लेक्स में बिजली कटौती की जाएगी। वहीं सुबह 10 से 2 बजे तक तिलक नगर, गोंदलमऊ, अभिनव होम्सलक्ष्मी परिसर और नर्मदा भवन में बिजली किए जाने की सूचना दी गई है।
फरीदाबाद में मध्यप्रदेश की झांकी:अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेला में दिख रहा MP की सांस्कृतिक धरोहर का शानदार प्रदर्शन
Surajkund Mela MP Theme: फरीदाबाद में 38वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेला का उद्घाटन 7 फरवरी को हुआ, जिसमें इस वर्ष...