भोपाल। राजधानी में मेंटेनेंस के चलते शनिवार को कुछ क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। मेंटेनेंस के चलते भोपाल के जिन क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी उनमें गांधी नगर, स्प्रिंग वैली कॉलोनी, प्राइड सिटी में 3 घंटे बिजली सप्लाई नहीं की जाएगी। जानकारी दी गई है कि शनिवार सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक गांधी नगर, अर्जुन वार्ड, धाकड़ चौराहा, स्प्रिंग वैली कॉलोनी, प्राइड सिटी, नई बस्ती बीडीए एलआईजी, एमआईजी, सिल्वर वैली व आसपास के क्षेत्रों में मेंटेनेंस के चलते बिजली की नहीं की जाएगी।
मंदसौर की टायर फैक्टरी बनी मुसीबत: जहरीले धुएं में सांस लेने को मजबूर 20 हजार गांव वाले, 2018 से विरोध लेकिन समाधान नहीं
रिपोर्ट - राहुल धनगर Mandsaur Tire Factory Pollution: मंदसौर की एक टायर फैक्टरी ने 20 गांवों के करीब 20 हजार...