भोपाल। राजधानी में मेंटेनेंस के चलते शनिवार को 6 इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। जिन क्षेत्रों में यह बिजली कटौती किए जाने की जानकारी मिली है उनमें गायत्री मंदिर, आकांक्षा कॉम्प्लेक्स, तिलक नगर, गोंदलमऊ, अभिनव होम्सलक्ष्मी परिसर और नर्मदा भवन शामिल हैं। इन क्षेत्रों में सुबह 7 से 9 बजे तक गायत्री मंदिर, आकांक्षा कॉम्प्लेक्स में बिजली कटौती की जाएगी। वहीं सुबह 10 से 2 बजे तक तिलक नगर, गोंदलमऊ, अभिनव होम्सलक्ष्मी परिसर और नर्मदा भवन में बिजली किए जाने की सूचना दी गई है।
CG News: छत्तीसगढ़ में IAS अधिकारियों के ट्रांसफर के साथ-साथ प्रमोशन का आदेश भी जारी, इन अफसरों को मिला नए साल का तोहफा
CG IAS Promotion: नए साल के पहले ही दिन, छत्तीसगढ़ सरकार ने 2009 बैच के 9 आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति...