कृपया ध्यान दें: भोपाल के 20 इलाकों में 4 से 5 घंटे तक गुल रहेगी बिजली, चेक करें कहीं आपका क्षेत्र भी तो शामिल नहीं

Bhopal Electricity Cut: कृपया ध्यान दें! भोपाल के 20 इलाकों में 4 से 5 घंटे तक गुल रहेगी बिजली, चेक करें आपका क्षेत्र भी तो शामिल नहीं

कृपया ध्यान दें: भोपाल के 20 इलाकों में 4 से 5 घंटे तक गुल रहेगी बिजली, चेक करें कहीं आपका क्षेत्र भी तो शामिल नहीं

हाइलाइट्स

  • राजधानी के 20 इलाकों में बिजली कटौती
  • 4 से 5 घंटे तक रहेगी बिजली गुल
  • बिजली कंपनी करेगी मेंटेनेंस कार्य

Bhopal Electricity Cut: राजधानी भोपाल के 20 से ज्यादा इलाकों में आज यानी, मंगलवार को 4 से 5 घंटे तक बिजली की कटौती की जाएगी। आपको बता दें कि इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस कार्य करेगी, जिसके चलते बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम समय से पहले निपटा लें। ताकि, बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े।

आज जिन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद रहेंगी, उनमें सुभाषनगर, राजहर्ष कॉलोनी, इंडस टाउन, नेहरू नगर, ईदगाह हिल्स जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1790226781624258582

ये इलाके होंगे प्रभावित

सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक

यशोदा नगर

इंडस टाउन

मुस्कान परिसर

इंडस पार्क

इसरो गेस्ट हाउस

जज कॉलोनी

अमलतास कॉलोनी

ईदगाह हिल्स

लव-कुश अपॉर्टमेंट

शबरी नगर

नेहरू नगर

ईदगाह फिल्टर प्लांट

भोज ओपन यूनिविर्सिटी और आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक

राजहर्ष कॉलोनी, सांई हिल्स और आसपास के क्षेत्रों में बत्ती गुल रहेगी।

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक

सुभाषनगर, एकतापुरी, दुर्गा नगर के साथ आसपास के इलाकों में बिजली की कटौती की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: MP Board Original Marksheet 2024: 10वीं 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article