/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-Electric-Shock.jpg)
Electric Shock : मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को एक बड़ा झटका लगने वाला है। बिजली के दरों में बढ़ोतरी के बाद बद एक और आफत आने वाली है। बिजली कंपनियां इसी महीने से फिक्स और मिनिमम चार्ज आम जनता से वसूलने जा रही हैं। अब शहरी उपभोक्ताओं को 69 और ग्रामीण उपभोक्ताओं को 55 रूपये बतौर फिक्स चार्ज देने होंगे। नियामक आयोग ने एक टेरिफ ऑर्डर जारी करते हुए कहा है कि अब बिजली ना जलाने पर भी कम से कम 125 रुपये से लेकर 140 रुपये उपभोक्ताओं को देने ही होंगे। शहरी क्षेत्र की जनता पर 69 रुपये जबकि ग्रामीण क्षेत्र की जनता पर 55 रुपये का चार्ज लगाया गया है। इसके साथ ही साथ न्यूनतम एनर्जी चार्ज के रूप में 70 रुपये निर्धारित किए गए हैं।
क्या ऊर्जा खपत के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही कंपनियां?
आदेश और आंकड़ों पर अगर गौर किया जाए तो अब शहरी बिजली उपभोक्ता को कम से कम 139 रुपये और ग्रामीणों को कम से कम 125 रुपये हर महीने बिजली का बिल भना होगा। यानी साफ हो गया है। कि बिजली कंपनियां ऊर्जा बचत के लिए नहीं बल्कि ऊर्जा खपत के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही हैं। फिलहाल कंपनियां एक भी यूनिट खर्च नहीं करने वाले उपभोक्ताओं से फिक्स चार्ज वसूलती थीं। जबकि गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों से 30 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर कोई चार्ज नहीं लिया जाता था लेकिन अब यही नियम दूसरे घरेलू उपभोक्ताओं पर भी लागू कर दिया गया है। यानी अब उपभोक्ताओं को न्यूनतम चार्ज के तौर पर 70 रूपये भी देने होंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us