Power Blackout in Pakistan: पाकिस्तान में गुल हुई बिजली, इस्लामाबाद-कराची समेत कई शहर अंधेरे में डूबे

Power Blackout in Pakistan: पाकिस्तान में गुल हुई बिजली, इस्लामाबाद-कराची समेत कई शहर अंधेरे में डूबे, Power blackout in Pakistan Many cities plunged into darkness Pakistan Bijli gul

Power Blackout in Pakistan: पाकिस्तान में गुल हुई बिजली, इस्लामाबाद-कराची समेत कई शहर अंधेरे में डूबे

Power Blackout in Pakistan: पाकिस्तान में शनिवार रात अचानक बिजली गुल होने से लगभग पूरा देश सहम गया। इस्लामाबाद, कराची समेत पाकिस्तान के कई बड़े शहर अंधेरे में डूब गए। वहीं पाकिस्तान में ब्लैकआउट की खबर के बीच सोशल मीडिया पर देखते ही देखते #blackout ट्रेंड करने लगा। लोग तरह-तरह के दावे भी करने लगे थे।

लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा
खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान में बिजली वितरण प्रणाली में खामी के कारण देश के अनेक शहरों और कस्बों में शनिवार रात को बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी जिससे घना अंधेरा छाया रहा।कई शहरों में आधी रात के बाद लगभग एक ही समय में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। कराची, रावपिंडी, लाहौर, इस्लामाबाद, मुल्तान के अलावा कई शहरों के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

इस्लामाबाद के उपायुक्त हमजा शफकत ने ट्वीट किया कि, ‘नेशनल ट्रांसमिशन डिस्पैच कंपनी’ की लाइनें खराब होने के कारण इसमें यह दिक्कत आई है। उन्होंने कहा,‘सबकुछ सामान्य होने में थोड़ा वक्त लगेगा।’

बिजली मंत्री उमर अयूब खान ने कहा कि बिजली वितरण प्रणाली में फ्रीक्वेंसी अचानक 50 से गिरकर शून्य हो गई, जिसके कारण ब्लैकआउट हुआ। उन्होंने कहा, ‘हम आवृत्ति में गिरावट के कारणों का पता लगा रहे हैं।’ ऊर्जा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि, प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार सिंध प्रांत में गुड्डू बिजली संयंत्र में रात 11.41 बजे कोई खराबी आई। मंत्री ने लोगों से संयम बरतने को कहा।

कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो शनिवार रात लगभग 2 बजे कुछ शहरों में बिजली की बहाली की गई। पाकिस्तानी पीएम के सहायक शाहबाज गिल ने ट्वीट किया था, ऊर्जा मंत्री उमर अयूब और उनकी पूरी टीम इस ब्रेकडाउन पर काम कर रही है।

https://twitter.com/shiblifaraz/status/1347988913424654344

गौरतलब है कि, इससे पहले जनवरी 2015 में भी पाकिस्तान में तकनीकी खराबी के कारण कई घंटों तक बिजली गुल रही थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article