Poster Outside Pratiksha: अमिताभ के घर के बाहर चिपकाए गए पोस्टर, 'बड़ा दिल' दिखाने की अपील की

Poster Outside Pratiksha: अमिताभ के घर के बाहर चिपकाए गए पोस्टर, 'बड़ा दिल' दिखाने की अपील की, Posters pasted outside Amitabh house Pratiksha appealed to show big heart

Poster Outside Pratiksha: अमिताभ के घर के बाहर चिपकाए गए पोस्टर, 'बड़ा दिल' दिखाने की अपील की

मंबई।  महानायक अमिताभ बच्चन के बंगले ‘प्रतीक्षा’ के बाहर कुछ ऐसे पोस्टर लगे हैं जिन पर हर किसी की नज़र जा रही है। दरअसल राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने ये पोस्टर लगाया है। पोस्टर्स में अमिताभ बच्चन से बड़ा दिल दिखाने की अपील की गई है। अमिताभ बच्चन से ज्ञानेश्वर रास्ते के चौड़ीकरण में मदद करने की अपील की गई। दरअसल अमिताभ बच्चन के बंगले की दीवार चौड़ीकरण के बीच में आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि बीएमसी ने इस मामले में साल 2017 में अमिताभ बच्चन को एक नोटिस भेजा था। नोटिस को लेकर अमिताभ ने कोर्ट का रुख किया था। ऐसे में सड़क चौड़ीकरण का काम रुक गया। अब कोर्ट की ओर से फिर काम शुरू करने की इजाजत दी गई है। ऐसे में अब बीएमसी इस दीवार को तोड़ने के लिए तैयार है।

https://twitter.com/ZoomTV/status/1415378553739177986

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article