Dream Girl 2 Poster Release: आखिरकार रिवील हुआ कैरेक्टर पूजा का फेस, यूजर्स बोले-आपके लिए हीरोइन बनना है आसान

अपकमिंग फिल्मों में एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का पोस्टर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना डबल रोल में दिखाई देंगे।

Dream Girl 2 Poster Release: आखिरकार रिवील हुआ कैरेक्टर पूजा का फेस, यूजर्स बोले-आपके लिए हीरोइन बनना है आसान

Dream Girl 2 Poster Release: बॉलीवुड में फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर हाल ही में अपकमिंग फिल्मों में एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का पोस्टर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना डबल रोल में दिखाई देंगे। साथ ही फिल्म के किरदार पूजा का फेस भी रिवील फैंस के लिए कर दिया है जो बेहद ही मजेदार है।

डबल रोल में दिखेगें आयुष्मान

आपको बताते चलें, सोशल मीडिया पर एक्टर आयुष्मान खुराना ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है साथ लिखा- ये तो सिर्फ पहली झलक है! मिरर में जो चीजें दिख रही हैं, वो असलियत में और भी ज्यादा खूबसूरत हैं। पोस्टर में आयुष्मान का किरदार यानी पूजा खुद को मिरर में देखते हुए लिपस्टिक लगा रही है। बता दें कि, आयुष फिल्म में महिला और पुरूष दोनों किरदारों में नजर आएंगे।

https://twitter.com/i/status/1682042353610268672

पोस्टर देख यूजर्स का आया रिएक्शन

आपको बताते चलें, इस पोस्टर पर सेलेब्स के अलावा यूजर्स ने रिएक्शन दिया है एक यूजर ने लिखा- एक आदमी विग, मेकअप और स्कर्ट में भी इतना खूबसूरत कैसे लग सकता है। हीं एक यूजर ने आयुष्मान की तारीफ करते हुए लिखा कि आप आसानी से किसी रेगुलर मूवी में भी हीरोइन बन सकते हैं। आपको बताते चलें, फिल्म आगामी  25 अगस्त को थिएटर में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें:

WTC New Ranking 2023:  विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की रैकिंग में दूसरे स्थान पर खिसका भारत, उम्मीदों पर फेरा पानी

MP News: सहारा में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा…शुरूआत में मिलेंगे इतने रुपये

Maharashtra Weather Report: ठाणे और रायगढ़ जिले में जारी ऑरेंज अलर्ट, जानें 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम

MP News: पायलेट बनने के लिए नहीं जाना पड़ेगा विदेश, खजुराहों में आज से शुरू हो रही है पायलेट ट्रेनिंग अकादमी

Amarnath Yatra: आज यात्रा के लिए रवाना हुआ तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवाना

Amarnath Yatra: आज यात्रा के लिए रवाना हुआ तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवाना

dream girl 2 poster, Ayushmann Khurrana dream girl 2, Ayushmann Khurrana dream girl 2, dream girl 2 release, dream girl 2 cast

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article