Postal Ballot Voting MP: खंडवा में पुलिसकर्मियों की वोटिंग का मामला पहुंचा चुनाव आयोग, कलेक्टर से मांगी रिपोर्ट

अब ये मामला निर्वाचन आयोग पहुंच गया है। चुनाव आयोग ने इस मामले में खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह से रिपोर्ट मांगी है।

Postal Ballot Voting MP: खंडवा में पुलिसकर्मियों की वोटिंग का मामला पहुंचा चुनाव आयोग, कलेक्टर से मांगी रिपोर्ट

खंडवा। जिल में पोस्टल बैलेट के जरिए की गई सरकारी कर्मियों की वोटिंग अब सवालों के घेरे में है। 20 नवंबर को 123 पुलिसकर्मियों ने भी पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया था। इसमें आरोप लगा था कि कलेक्टर की जानकारी के बिना ही वोटिंग की गई है। अब ये मामला निर्वाचन आयोग पहुंच गया है। चुनाव आयोग ने इस मामले में खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह से रिपोर्ट मांगी है।

20 नवंबर को हुआ थी वोटिंग

बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव में पोस्टल बैलेट (डाक मतपत्र) की तारीख चुनाव आयोग ने 16 नवंबर निर्धारित की थी। लेकिन खंडवा में वोटिंग तीन दिन बाद यानी 20 नवंबर को हुआ। इस दौरान कई पुलिसकर्मी तो ऐसे भी थे जिनका नाम मतदाता सूची में किसी और जिले का है लेकिन उनसे भी यहीं पर मतदान करवाया गया।

वोटिंग में बरती गई लापरवाही

जिले में कर्मचारियों की वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने मतपत्र जारी किए थे। बावजूद इसके जिला प्रशासन ने समय रहते चुनाव आयोग के निर्देशों पर ध्यान नहीं दिया। आदेश के मुताबिक पोस्टल बैलेट सिस्टम चुनाव के एक दिन पहले तक ही वैलिड था।

लेकिन इस बार जिला प्रसाशन ने चुनाव के तीन दिन बाद सरकारी कर्मचारियों की वोटिंग कराई थी। अब इस बात की चर्चा है कि यह मतदान रद्द किया जा सकता है।

कलेक्टर ने भेजी रिपोर्ट

इस मामले में निर्वाचन आयोग ने जिला कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी थी। जिसपर उन्होंने चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेज दी है।

ये भी पढ़ें:

S. Sreesanth: क्रिकेटर श्रीसंत के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Breakfast for Weight Loss: बढ़ता वजन बन गया है परेशानी की वजह, तो वेट लॉस के लिए खाएं ये 5 हेल्दी ब्रेकफास्ट

Google Pay: गूगल पे पर मोबाइल रिचार्ज करने पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज, जानें पूरी खबर

Animal Trailer Release: बचपन से लेकर बुढापे तक के रोल में नजर आए रणबीर, एनिमल का धांसू ट्रेलर रिलीज

Health Tips: सर्दियों में बढ़ती है हाई ब्लड प्रेशर की समस्या, जानें किन लोगों को है खतरा, हो सकता है हार्ट अटैक

निर्वाचन आयोग, पोस्टल बैलेट वोटिंग खंडवा, मप्र चुनाव 2023, सरकारी कर्मचारियों का मतदान मप्र 2023, खंडवा न्यूज, मप्र न्यूज, Khandwa News, Postal Ballot Voting Khandwa, MP Election 2023, Government Employees Voting MP 2023, Khandwa News, MP News,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article