Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में कई सारी स्कीम हैं जिसमें तगड़ा रिटर्न मिलता है. ऐसी एक स्कीम NSC (National Savings Certificate) भी है. इस स्कीम में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पैसा निवेश किया है. इसमें बेहतर ब्याज देने के साथ टैक्स बेनिफिट भी मिलते हैं. पीएम मोदी ने नामांकन के दौरान इस योजना में निवेश करने की बात का जिक्र किया है.
PM Modi ने 9 लाख का निवेश किया
PM Narendra Modi बीते दिनों जब वाराणसी से नामांकन दाखिल कर रहे थे. तब नामांकन फार्म के साथ दिए गए शपथ पत्र में उन्होंने अपनी संपत्ति का भी जिक्र किया. संपत्ति की जानकारी देते हुए ही उन्होंने इन्वेस्टमेंट्स के बारे में भी बताया. इसमें पोस्ट ऑफिस की स्कीम का भी जिक्र किया है. नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificate- NSC) में पीएम मोदी ने 9.12 लाख रुपए का निवेश किया है.
क्या है NSC
NSC भारतीय डाक (Post Office Scheme) की एक डिपॉजिट स्कीम है. इसमें 5 साल के लिए राशि को इनवेस्ट किया जाता है. मौजूदा समय में इस स्कीम पर 7.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है. इस स्कीम में देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है. ज्वाइंट अकाउंट की भी सुविधा इसमें मिलती है. दो से तीन लोग मिलकर संयुक्त खाता खुलवा सकते हैं.
ये सुविधाएं भी मिलेंगी
Post Office की ये Best Policy है. इसमें माइनर (बच्चों) के नाम से माता-पिता या अभिभावक निवेश कर सकते हैं. 10 साल से ऊपक के बच्चे का अलग खाता भी खुल जाता है. आप एक साथ कई एनएससी अकाउंट (NSC Account) भी खुलवा सकते हैं. NSC में न्यूनतम 1000 रुपए से निवेश शुरू होता है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं है. साथ ही सबसे खास बात ये है कि इस स्कीम पर 80C के तहत टैक्स बेनिफिट भी मिलता है.
ऐसे मिलेगा 4 लाख ब्याज
पीएम मोदी ने इसमें 9,12,000 (9 लाख 12 हजार) रुपए का इनवेस्ट किए हैं. अगर आप भी इतनी ही राशि निवेश करेंगे तो वर्तमान ब्याज दर के हिसाब से 5 साल में आपको 4,09,519 रुपए केवल ब्याज से मिल जाएगा. इस तरह आपको मैच्योरिटी पर कुल 13,21,519 रुपए मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: Money Management: कंपनी नहीं काटती है आपका PF, करें ये काम EPFO इस तरह करेगा मदद