Post Office RD: निवेश के लिए बेहतर जरिया होता है पोस्‍ट ऑफिस आरडी, ये मिलते है खास फायदे

अगर आप भी अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए सोच रहे है तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की आरडी फायदेमंद होती है।

Post Office RD: निवेश के लिए बेहतर जरिया होता है पोस्‍ट ऑफिस आरडी, ये मिलते है खास फायदे

Post Office RD: जहां पर हर कोई भविष्य के लिए कुछ ना कुछ नया करने की सोचते है जिसमें निवेश पर तो ध्यान देते ही है अगर आप भी अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए सोच रहे है तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की आरडी फायदेमंद होती है। जिसके मैच्योर होने पर बढ़े हुए ब्याज के बाद भरपूर पैसा मिलता है।

आरडी यानी रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit Account-RD)​ की स्‍कीम की सुविधा आपको पोस्‍ट ऑफिस और बैंक दोनों जगहों पर मिलती है।

जानिए कितने साल की होती है पोस्‍ट ऑफिस आरडी

आपको बताते चलें, पोस्ट ऑफिस और बैंक के लिए आरडी का समय होता है। जहां पर अगर आप पोस्‍ट ऑफिस में अगर आप आरडी स्‍कीम शुरू करते हैं, तो आपको लगातार 5 सालों तक अमाउंट डिपॉजिट करना होता है। इसमें पोस्‍ट ऑफिस आरडी में आपको ब्‍याज काफी अच्‍छा मिल जाता है। बता दें, मासिक पैसा जमा करने पर आपको मौजूदा समय में 6.5 के हिसाब से ब्‍याज मिलता है। एक फायदा ये भी है कि मुश्किल समय में आप आरडी के जमा पैसों में से कुछ अमाउंट लोन के तौर पर निकाल सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम। Post Office Saving Scheme। RD Scheme ka Interest  Rate | post office recurring deposit scheme2022 | HerZindagi

कैसे ले सकते है आरडी पर लोन

यहां पर पोस्ट ऑफिस की आरडी पर लोन लेने की सुविधा ग्राहक को मिलती है। इसमें अगर आप पोस्‍ट ऑफिस की पांच साल वाली रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में लगातार 12 किस्त जमा कर लेते हैं तो आपको लोन की सुविधा मिल जाती है। एक साल बाद आप आप अपने अकाउंट में जमा राशि का 50 प्रतिशत तक लोन ले सकते हैं, लोन की राशि का भुगतान आप एकमुश्‍त या समान मासिक किस्‍तों में कर सकते हैं।

बता दें, लोन की रकम पर ब्‍याज 2% + आरडी खाते पर लागू आरडी ब्याज दर के रूप में लागू होगा. ब्याज की गणना निकासी की तारीख से पुनर्भुगतान की तारीख तक की जाएगी. अगर आप लोन लेने के बाद समय पर इसे नहीं चुकाते हैं तो आरडी के मैच्योर होने पर इसमें से लोन की राशि ब्‍याज समेत काट ली जाएगी।

सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको चाहिए कि,  पासबुक के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरकर पोस्ट ऑफिस में जमा करें।

जानिए क्या मिलते है आरडी के फायदे

यहां पर आरडी में निवेश करने पर आपको कई सारे फायदे मिलते है जो जानना जरूरी है।

1- यहां पर इस प्रकार की स्कीम में आपको कंपाउंडिंग ब्‍याज का फायदा मिलता है. ब्‍याज की गणना हर तिमाही पर होती है। इसके साथ ही आप आने वाले 5 सालों में आपको जमा राशि का च्‍छा खासा मुनाफा मिलता है।

2- पोस्‍ट ऑफिस आरडी को 100 रुपए से खोला जाता है जो हर किसी के लिए आसानी से निवेश किए जा सकते है।ये एक ऐसा अमाउंट है जिसे कोई भी आसानी से बचा सकता है. इसमें मैक्सिमम निवेश की लिमिट नहीं है।

3- इस स्कीम में एक व्‍यक्ति कितने भी अकाउंट खुलवा सकता है. इसमें सिंगल के अलावा 3 व्‍यक्तियों तक ज्‍वाइंट अकाउंट खुलवाया जा सकता है. बच्‍चे के नाम पर भी अकाउंट खुलवाने की सुविधा होती है।

4- आरडी अकाउंट की मैच्‍योरिटी 5 साल होती है. लेकिन, 3 साल बाद प्री-मैच्‍योर क्‍लोजर किया जा सकता है. इसमें नॉमिशेन की भी सुविधा है, वहीं, मैच्‍योरिटी के बाद आगे 5 साल के लिए आरडी अकाउंट को जारी रखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें

Post Office RD, Post Office RD Interest Rate, RD calculator,  Post Office RD calculator, RD Scheme, RD Account, post office rd, investment tips, पोस्ट ऑफिस आरडी,आरडी अकाउंट,
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article