Advertisment

Post Office PPF Yojana: सालाना करें इतना जमा, 15 साल में पाएं 12 लाख से अधिक वो भी टैक्स फ्री

Government Saving Scheme : सिर्फ 45,000 सालाना पोस्ट ऑफिस PPF योजना में निवेश कर आप 15 साल में 12.20 लाख तक कमा सकते हैं। यह सरकारी स्कीम पूरी तरह सुरक्षित और टैक्स फ्री है।

author-image
anjali pandey
Post Office PPF Yojana: सालाना करें इतना जमा, 15 साल में पाएं 12 लाख से अधिक वो भी टैक्स फ्री

Post Office PPF Yojana: अगर आप भी सोचते हैं कि छोटी बचत से बड़ा फंड नहीं बन सकता, तो पोस्ट ऑफिस की PPF योजना आपके लिए है। सिर्फ 45,000 हजार सालाना की बचत से आप 15 साल में 12,20,463 का टैक्स फ्री फंड बना सकते हैं। खास बात ये है कि इसमें आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है और ब्याज सरकार की ओर से गारंटीड होता है।

Advertisment

क्या है पोस्ट ऑफिस PPF स्कीम?

PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक लॉन्ग टर्म सेविंग्स स्कीम है, जिसे सरकार चलाती है। इसमें ब्याज हर तिमाही तय होता है और फिलहाल 7.1% सालाना है। इसमें निवेश करने पर मिलने वाला ब्याज और मेच्योरिटी अमाउंट दोनों पूरी तरह टैक्स फ्री हैं।

45,000 सालाना जमा कर पाएं 12 लाख से ज्यादा

मान लीजिए कोई व्यक्ति हर साल 45,000 हजार PPF में जमा करता है और यह सिलसिला लगातार 15 साल तक चलता है, तो:

  • कुल निवेश: 6,75,000
  • ब्याज (7.1% सालाना के अनुसार): ₹5,45,463
  • मेच्योरिटी अमाउंट: ₹12,20,463
Advertisment

इसका मतलब है कि आधे से ज्यादा रकम ब्याज के रूप में मिलेगी और वो भी पूरी तरह टैक्स फ्री।

खाता कैसे खोलें?

  • किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर फॉर्म भरें
  • आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो साथ ले जाएं
  • अब ये काम ऑनलाइन भी किया जा सकता है, यानी घर बैठे खाता खोलें और पैसा जमा करें
  • आप चाहें तो हर महीने थोड़ी-थोड़ी राशि जमा करें या फिर एक साथ सालाना 45,000 का निवेश करें।

ये स्कीम क्यों जरूरी है?

Advertisment
Post Office PPF Yojana PPF Interest Rate 2025 Tax Free Investment Government Saving Scheme Safe Investment Plan Long Term Saving Plan PPF Returns PPF Account Opening Post Office Scheme 2025 पोस्ट ऑफिस पीपीएफ योजना पीपीएफ ब्याज दर 2025 सरकारी सेविंग स्कीम टैक्स फ्री निवेश लॉन्ग टर्म सेविंग प्लान सुरक्षित बचत योजना पीपीएफ में रिटर्न पोस्ट ऑफिस स्कीम 2025 15 साल की बचत योजना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें