Post Office PPF Yojana: अगर आप भी सोचते हैं कि छोटी बचत से बड़ा फंड नहीं बन सकता, तो पोस्ट ऑफिस की PPF योजना आपके लिए है। सिर्फ 45,000 हजार सालाना की बचत से आप 15 साल में 12,20,463 का टैक्स फ्री फंड बना सकते हैं। खास बात ये है कि इसमें आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है और ब्याज सरकार की ओर से गारंटीड होता है।
क्या है पोस्ट ऑफिस PPF स्कीम?
PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक लॉन्ग टर्म सेविंग्स स्कीम है, जिसे सरकार चलाती है। इसमें ब्याज हर तिमाही तय होता है और फिलहाल 7.1% सालाना है। इसमें निवेश करने पर मिलने वाला ब्याज और मेच्योरिटी अमाउंट दोनों पूरी तरह टैक्स फ्री हैं।
45,000 सालाना जमा कर पाएं 12 लाख से ज्यादा
मान लीजिए कोई व्यक्ति हर साल 45,000 हजार PPF में जमा करता है और यह सिलसिला लगातार 15 साल तक चलता है, तो:
- कुल निवेश: 6,75,000
- ब्याज (7.1% सालाना के अनुसार): ₹5,45,463
- मेच्योरिटी अमाउंट: ₹12,20,463
इसका मतलब है कि आधे से ज्यादा रकम ब्याज के रूप में मिलेगी और वो भी पूरी तरह टैक्स फ्री।
खाता कैसे खोलें?
- किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर फॉर्म भरें
- आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो साथ ले जाएं
- अब ये काम ऑनलाइन भी किया जा सकता है, यानी घर बैठे खाता खोलें और पैसा जमा करें
- आप चाहें तो हर महीने थोड़ी-थोड़ी राशि जमा करें या फिर एक साथ सालाना 45,000 का निवेश करें।
ये स्कीम क्यों जरूरी है?
- महंगाई के इस दौर में फ्यूचर सिक्योर करना जरूरी है
- बच्चों की पढ़ाई, शादी या रिटायरमेंट के लिए बेहतर सेविंग ऑप्शन
- बिना किसी रिस्क के पैसा बढ़ाने का भरोसेमंद तरीका
- सरकारी स्कीम होने से पूरा ट्रस्ट और सेफ्टी
ये भी पढ़ें : Barish me Pyaj Rakhne ke Tarike: सड़ जाते हैं आलू प्याज, 4 महीने तक ऐसे करें स्टोर, अपनाएं सौ साल पुराना देसी नुस्खा