नई दिल्ली। अगर आप भी पोस्ट ऑफिस Post office New Rule में अपना अकाउंट खोले हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल पोस्ट ऑफिस (Post Office) ने अपनी विभिन्न स्कीमों के लिए ग्राहकों को सेविंग अकाउंट जरूरी कर दिया है। आपको बता दें MIS, SCSS, TD अकाउंट पर दिया जाने वाला ब्याज 1 अप्रैल 2022 से केवल अकाउंटहोल्डर्स के Post Office सेविंग अकाउंट या बैंक खाते में ही दिया जाएगा।
इन स्कीमों के लिए जरूरी होगा सेविंग अकाउंट —
अगर आप भी Post office New Rule पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Savings Scheme) में निवेश करते हैं, तो 1 अप्रैल से आपकी जेब पर गहरा असर पड़ने वाला है। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme), सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम और टाइम डिपॉजिट अकाउंट्स (Time Deposit Accounts) जैसी स्मॉल सेविंग्स स्कीम में इन्वेस्टर्स को अनिवार्य रूप से Post Office सेविंग अकाउंट या बैंक अकाउंट खोलना होगा।
1 अप्रैल से होंगे ये बदलाव
मंथली इनकम स्कीम, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट या टाइम डिपॉजिट खाता जैसी छोटी बचत योजनाओं में निवेशक को अनिवार्य रूप से पोस्ट ऑफिस बचत खाता या बैंक खाता खोलना होगा. MIS, SCSS, TD अकाउंट पर इंट्रस्ट केवल अकाउंटहोल्डर्स के Post Office बचत खाते या बैंक खाते में 1 अप्रैल 2022 से जमा किया जाएगा। दरअसल अगर कोई अकाउंट होल्डर 31 मार्च 2022 तक सेविंग अकाउंट को MIS, SCSS, TD अकाउंट से लिंक नही करता है, तो बकाया इंट्रस्ट की पेमेंट केवल पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में क्रेडिट या चेक के जरिए की जाएगी। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 1 अप्रैल से मंथली इनकम स्कीम, सीनियर सिटीजन बचत योजना खाता या TD Acoount में कैश में ब्याज भुगतान नहीं किया जाएगा।
ऐसे जोड़ सकते हैं सेविंग अकाउंट से MIS/SCSS/TD अकाउंट को —
अगर आपने अभी तक सेविंग अकाउंट से इन अकाउंट को जोड़ा नहीं है तो इसके लिए आपको MIS, SCSS, TD अकाउंट को जोड़ने के लिए Automatic Transfer सर्विस का उपयोग करना होगा। बैंक अकाउंट के लिए जमाकर्ता को इंट्रस्ट अमाउंट जमा करने के लिए कैंसिल चेक या फिर बैंक अकाउंट पासबुक के पहले पृष्ठ की प्रति के साथ ECS मैंडेट फॉर्म जमा करना होगा।
यह भी पढ़ें : Bank FD Vs NSC Interest Rate : बैंक FD से ज्यादा ब्याज देगी Post Office की ये खास स्कीम, इतने समय में पैसा होगा डबल