MSSC Details: भारतीय महिलाओं को बचत का बहुत शौक होता है। महिला अलग-अलग प्रकार के बचत के तरीके खोजती रहती है। ऐसी ही एक योजना है महिला सम्मान बचत पत्र। पोस्ट ऑफिस के तहत शुरु हुई इस बचत योजना का फायदा सिर्फ महिलाओं को मिलता है।
10 वर्ष से ऊपर की बच्चियां और महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती है। यह योजना सिर्फ 2 साल के लिए है। योजना मार्च 2025 तक ही चलेगी।
इस स्कीम की एक और खास बात ये है कि इसमें 10 साल या फिर इससे कम उम्र की लड़कियों का खाता भी खुलवाया जा सकता है।
इतना मिलता है ब्याज (Mahila Samman Savings Certificate)
इस योजना पर 7.5 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज दर दिया जाता है, लेकिन ब्याज को तीन महीने के आधार पर जमा किया जाता है। इस योजना की मैच्योरिटी अवधि सिर्फ 2 साल की है, लेकिन जमा की तारीख से एक साल के बाद बचे पैसे का अधिकतम 40 फीसदी तक हिस्सा निकाला जा सकता है। आंशिक निकासी की सुविधा परिपक्कता से पहले सिर्फ एक बार के लिए ही है।
दो साल के लिए लगाने होंगे पैसे
इस स्कीम के बारे में डिटेल से जानें तो ये एक स्माल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) हैं, जिसमें निवेशक महिलाओं को महज दो साल के लिए इन्वेस्ट करना पड़ता है और इसमें निवेश की अधिकतम सीमा 2 लाख रुपये है।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Govt) ने साल 2023 में स्टार्ट किया था और अपने बेनेफिट्स के चलते ये कम समय में ही पोस्ट ऑफिस की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक बन चुकी है।
कैसे खोलें यह खाता (Mahila Samman Savings Certificate)
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट खाता आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खोल सकते हैं। इस खाते को खोलने पर आपको एक फॉर्म भरना होगा। इसके साथ ही आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, KYC फॉर्म और चेक की आवश्यकता पड़ेगी।
MSSC कैलकुलेटर के अनुसार अगर आप 2 लाख रुपये का निवेश इस स्कीम में करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 2,32,044 रुपये का रिटर्न मिलेगा।
क्या है महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम ?
महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार की ओर से महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (Mahila Samman Saving Certificate Scheme) की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत 1000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक डिपॉजिट कर सकते हैं।
जमा किया गया अमाउंट केवल 100 के गुणकों में ही होना चाहिए। इस योजना के तहत कई खाते खोले जा सकते हैं, लेकिन डिपॉजिट अमाउंट अधिकतम 2 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इस योजना के तहत दूसरा अकाउंट खोलने की तारीख में 3 महीने का अंतर होना चाहिए।