हाइलाइट्स
-
पोस्ट ऑफिस की स्कीम से माता पिता को मिलेगी 9350 की मासिक आय
-
बच्चों के लिए पोस्ट ऑफिस दे रहा 6 रुपए में लाखों का सुरक्षा कवर
-
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और बाल जीवन योजना हैं निवेश का बेहतर विकल्प
Post Office की स्कीम में निवेश करने पर कई प्राइवेट बैंकों की FD से ज्यादा फायदा मिल रहा है. ये इन स्कीमों में बुजुर्गों, बच्चों के लिए लाखों का सुरक्षा कवर मात्र 6 रुपए में खरीद सकते हैं.
माता माता-पिता के लिए मासिक आय की व्यव्सथा करना हो या बच्चों के लिए पैसे जोड़ने हों Post Office Scheme इसमें आपकी मदद करेंगी. साथ ही यह स्कीम सरकारी होने की वजह से निवेश के लिए सुरक्षित भी है.
माता पिता के लिए प्रति महीने 9250 रुपए की आय
आप भी अपने माता पिता के लिए भविष्य के लिए उनको आर्थिक मजबूती देने के लिए पोस्ट ऑफिस के पास बेहतर स्कीमें हैं. इससे आपके माता पिता को बुजुर्ग होने पर एक निश्चित आए की व्यवस्था हो जाएगी.
इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस की National Saving Certificate (NSC) में निवेश करना होगा. इस योजना में सालाना ब्याज 12 महीनों में बांटा गया है. यह राशि हर महीने मिलती रहती है.
यदि आप हर महीने पैसे नहीं निकालते हैं तो यह आपके पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में सेव रहेगा. मूल राशि के साथ यह पैसा जुड़कर आपको ब्याज देता रहेगा. इस तरह आपके माता पिता के लिए हर महीने 9,250 रुपये की आमदनी का इंतजाम हो सकेगा.
NSC स्कीम में कौन कर सकता है निवेश
Post Office की NSC स्कीम में कम से कम 1000 रुपये और 100 के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. आयकर विभाग की धारा 80 के अनुसार स्कीम में सलाना 1.5 लाख तक का निवेश किया जा सकता है.
5 साल में ये स्कीम मैच्योर हो जाती है. जिसके बाद इसमें मंथली ब्याज मिलना शुरू हो जाता है. इस योजना को 10 साल से ऊपर का बच्चा अपने नाम खरीद सकता है. इसके साथ ही दो या तीन लोग मिलकर भी एनएससी में निवेश कर सकते हैं.
बच्चों के लिए 6 रुपए में लाखों का कवर
पोस्ट ऑफिस की Rural Postal Life Insurance के तहत बच्चों को 6 रुपए में लाखों का सुरक्षा कवर मिल सकता है. इस योजना को बच्चों के माता-पिता खरीद सकते हैं. उनकी आयु 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
यह योजना 5 से 20 साल तक के बच्चों के लिए है. इसके तहत रोजाना 6 रुपये से लेकर 18 रुपये तक का प्रीमियम जमा करने की सुविधा उपल्बध है. ऐसे में अगर कोई पॉलिसी को 5 साल के लिए लेता है.
तब हर दिन 6 रुपये का प्रीमियम चुकाकर लाखों का सुरक्षा कवर मिल जाता है. योजना में आपको मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर प्रीमियम जमा करने की भी सुविधा मिलती है.
इस पॉलिसी के मैच्योरिटी पीरिएड के बाद आपको 1 लाख रुपये का सम एश्योर्ड और मूल राशी मिलती है भी मिलता है.
यह भी पढ़ें: Sukanya Samriddhi Yojana और PPF में निवेश करने वाले जान लें ये सीक्रेट, 5 अप्रैल के बाद नहीं उठा पाएंगे ये फायदा
ऐसे करें Online Apply
सबसे पहले आपको Department of Posts की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर बाल जीवन योजना (Bal Jeevan Yojana) को सेलेक्ट करें.
इसके बाद वहां से फॉर्म को डाउनलोड करें और फॉर्म में मांगे गए सभी विवरण को ध्यान से भरें. इसके बाद आधार कार्ड अपना और बच्चे की पासपोर्ट फोटोग्राफ, जन्म प्रमाण पत्र आदि पोस्ट ऑफिस में जमा करें.