नई दिल्ली। पोस्ट कोविड दिक्कतों की Post covid diseases लंबी लिस्ट:ठीक होने के बाद अब हेयर फॉल, फ्लैश बैक में जाने, शुगर बढ़ने, सूखी खांसी और वेट लॉस जैसी परेशानियां अगर आपको कोरोना हो चुका है और आप उससे ठीक हो चुके हैं। तो ये खबर आपके लिए है। जी हां कोरोना से ठीक हुए लोगों को अब नई परेशानिया से जूझना पड़ रहा है।
हेयर फॉल, शुगर लेबल बढ़ने और सूखी खांसी जैसी समस्याएं अब उन्हें घेरने लगी हैं। चिकित्सकों की मानें तो ज्यादातर मामलों में कोरोना से ठीक होने के बाद एक-दो महीने इलाज की जरूरत पड़ी। लोगों में पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (पीटीएसडी) की समस्या ज्यादा देखने को मिल रही है।
1 -लगातार जारी है बालों का झड़ना
कटारा वार्ड निवासी पंकज सिंह और उनके भाई 5 मई को कोरोना पॉजिटिव आए थे। करीब 15 से 20 दिन इलाज चला। वे अब ठीक हो चुके हैं लेकिन अब बालों के झड़ने संबंधी समस्या घेरने लगी है। कई चीजों के इस्तेमाल के बाद भी इनको इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। पंकज के भाई दो बार मुंडन करवाकर बाल उतरवा चुके हैं। लेकिन जैसे ही नए बाल आते हैं। उनका फिर से झड़ना शुरू हो जाता है।
2 – बढ़ा रहता है शुगर लेवल sugar lavel
लहारपुर निवासी भक्ति दीक्षित को 14 मई में कोरोना हुआ था। 14 दिनों तक घर पर रहकर ही इलाज करवाया। इलाज के बाद कोरोना तो सही हो गया। लेकिन अब हालत यह है कि उनका शुगर लेवल हमेशा बढ़ा रहता है। बार-बार खांसी की शिकायत होने लगती है। पहले से अब वजन भी काफी कम हो गया है। इस समस्या पर उन्होंने चिकित्स से संपर्क किया तो पता चला कि फेफड़ों का संक्रमण पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है।
3 -लगता है डर
स्प्रिंग वैली निवासी प्रभा श्रीवास्तव भी चार माह पहले कोरोना संक्रमित हुई थीं। काफी समय तक इलाज चला। परंतु इस बीमारी का डर इतना बैठा कि अभी तक घर से बाहर निकलने में डरती हैं। उन्हें सपने में भी अस्पताल नजर आता रहता है। अब कोरोना के साइड इफेक्ट में उन्हें बार-बार गला सूखने की शिकायत होने लगी है। सांस रुकने का एहसास भी होता है। अपने डॉक्टर से संपर्क कर इस संबंध में वे इलाज ले रही हैं।
रोजाना पहुंच रहे मरीज
एम डी डॉ राजेंद्र चउदा के अनुसार दूसरी लहर के बाद लोगों का कोरोना तो ठीक हो गया है। लेकिन पिछले दो महीने में ऐसे मरीजों की संख्या बड़ी है जो जिन्हें कोरोना से ठीक होने के बाद बाल झड़ने की समस्या आ रही है। इन लोगों को इलाज दिया जा रहा है। प्रतिदिन ऐसे करीब 2 से 4 मरीज मेरे पास आ रहे हैं।
नई परेशानियों में ये हैं शामिल
— लोगों लगातार बाल झड़ने की समस्या आ रही है।
— फ्लैश बैक में जाना।
— व्यक्ति बीमारी को लेकर मानसिक तौर पर एक्स्ट्रा अलर्ट होने लगे हैं।
— चीजों को अवॉइड करने लगे हैं।
— लगातार महीनों तक सूखी खांसी चल रही है।
— तेजी से वजन कम हो रहा है। इसके अलावा जोड़ों में दर्द की समस्या भी आने लगी है।
भारत में पिछले 24 घंटों में आए मामलें
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 31,222 मामले आए। जिसमें 42,942 की रिकवरी हुईं। 290 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
कुल मामले: 3,30,58,843
कुल रिकवरी: 3,22,24,937
सक्रिय मामले: 3,92,864
कुल मौतें: 4,41,042
कुल वैक्सीनेशन: 69,90,62,776