Rajasthan weather update: न्यूनतम तापमान बढ़ा, कई इलाकों में होगी बारिश

राजस्थान में बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान में कुछ और बढ़ोतरी से लोगों की राहत मिली है वहीं इस दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई।

Rajasthan weather update: न्यूनतम तापमान बढ़ा, कई इलाकों में होगी बारिश

जयपुर। राजस्थान में बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान में कुछ और बढ़ोतरी से लोगों की राहत मिली है वहीं इस दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई।

कितना रहा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार रात न्यूनतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 9.4 डिग्री और अंता में 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा कई जगहों पर रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से अधिक रहा। वहीं राज्य में दिन का तापमान बढ़ने लगा है और बीते चौबीस घंटे में  फतेहपुर में अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कहाँ कितनी बारिश

इस बीच राज्य के चूरू 7.2 मिमी, बीकानेर में 6.4 मिमी, फतेहपुर में 6.0 मिमी, सीकर में 5.0 मिमी, पिलानी में 1.9 मिमी, बारिश हुई। वहीं राज्य के अलवर, अजमेर, वनस्थली व फलोदी में भी हल्की बारिश दर्ज की गई।

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर नौ फरवरी को बीकानेर, जयपुर तथा भरतपुर संभाग के जिलों में रहेगा जहां बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article