/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/port-blair-name-change.webp)
port blair name change
Port Blair Name Changed: "देश को औपनिवेशिक छापों से मुक्त करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर, आज हमने पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर "श्री विजयपुरम" करने का निर्णय लिया है। जबकि पहले के नाम में औपनिवेशिक विरासत थी, श्री विजया पुरम हासिल की गई जीत का प्रतीक है। हमारे स्वतंत्रता संग्राम में और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह की इसमें अद्वितीय भूमिका...'' केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया।
इसलिए बदला नाम
अमित शाह ने कहा कि 'श्री विजयपुरम' नाम हमारे स्वाधीनता के संघर्ष और इसमें अंडमान और निकोबार के योगदान को दर्शाता है. इस द्वीप का हमारे देश की स्वाधीनता और इतिहास में अद्वितीय स्थान रहा है.
अमित शाह ने लिखा, 'चोल साम्राज्य में नौसेना अड्डे की भूमिका निभाने वाला यह द्वीप आज देश की सुरक्षा और विकास को गति देने के लिए तैयार है.
यह द्वीप नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी द्वारा सबसे पहले तिरंगा फहराने से लेकर सेलुलर जेल में वीर सावरकर व अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा मां भारती की स्वाधीनता के लिए संघर्ष का स्थान भी है.'
पहले भी बदले थे तीन द्वीपों के नाम
साल 2018 में जब पीएम मोदी अंडमान-निकोबार पहुंचे थे, तब उन्होंने तीन द्वीपों के नाम बदलने का ऐलान किया था। उन्होंने हैवलॉक द्वीप, नील द्वीप और रॉस द्वीप के नाम बदल दिए थे। पीएम मोदी ने कहा था कि हैवलॉक द्वीप को अब स्वराज द्वीप, नील द्वीप को शहीद द्वीप और रॉस द्वीप को नेताजी सुभाष चंद्र द्वीप के नाम से जाना जाएगा।
नोट: ये खबर अपडेट की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us