पन्ना की जमीन ने मजदूर को बनाया करोड़पति: 200 रुपए में लिया था खेत का पट्टा, 32 कैरेट डायमंड से चमकी किस्मत

Panna Diamond Mines: प्रदेश में पन्ना की जमीन कब किसको करोड़पति बना दे कोई नहीं जानता। एक मजदूर को 32 कैरेट का हीरा मिला।

panna

Panna Heera: प्रदेश में पन्ना की जमीन कब किसको करोड़पति बना दे कोई नहीं जानता। कुछ दिन पहले किसान को यहां 1 करोड़ का हीरा मिला था। अब एक बार फिर मजदूर को 32 कैरेट का हीरा मिला है।गुरुवार को पन्ना के हीरा ऑफिस में एक मजदूर 32 कैरेट 80 सेंट का उज्जवल नायाब किस्म का हीरा जमा करने पहुंचा।

खदान में तीन पार्टनर

publive-image

पन्ना के सरकोहा में एक खेत में खुदाई के दौरान तीन मजदूरों को हीरा मिला। खेत को 200 रुपए के पट्टे पर लिया था। तीनों पार्टनर 3 महीने से हीरा खोज रहे थे। गुरुवार को आखिरकार उनकी किस्मत चमकी। खेत के मालिक स्वामीदीन पाल ने बताया कि वह हीरा पाकर बहुत खुश है। गुरुवार को दोपहर 12 बजे खुदाई के दौरान हीरा मिला है। अब ये हीरा मिलने के बाद वो अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार करेगा, घर बनाएगा.

पन्ना के हीरा ऑफिस में 16 हीरे जमा

मध्य प्रदेश के पन्ना में खुल गया किसान की किस्मत का ताला, खेत की खुदाई में मिला 60 लाख रुपये का हीरा

पन्ना के हीरा ऑफिस में अभी 16 हीरे जमा किए गए हैं। जिनकी नीलामी होगी और ऑप्शन में बेचा जाएगा। 12% रॉयल्टी काटकर शेष राशि हीरा पाने वाले व्यक्ति को दी जाएगी। आज मिले 32 कैरेट वाले हीरे की अनुमानित कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है। पहले भी 2 कैरेट 72 सेंट का हीरा जमा हुआ है, जिसे नीलामी में रखा जाएगा। अब तक कुल 16 हीरे जमा हुए हैं, जिनका वजन 124 कैरेट 39 ग्राम है। कई मजदूरों को खुदाई के दौरान हीरा मिल चुका है, जिससे उनकी किस्मत बदली है।

हीरे की अनुमानित कीमत 2.5 करोड़

मध्यप्रदेश : गरीब किसान की किस्मत का चमका सितारा, खेत में लगाई खदान में मिला 32 कैरेट का बेशक़ीमती हीरा - Radar

पन्ना के हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि जेम क्वालिटी का यह दुर्लभ हीरा बाजार में अच्छी मांग में है। इसे आगामी नीलामी में बेचा जाएगा। अनुमानित कीमत 2 से 2.5 करोड़ रुपये होने की संभावना है। पिछले 5 सालों में पन्ना की उथली हीरा खदानों से मिले हीरों में यह सबसे बड़ा हीरा है, जो नीलामी में आकर्षण का केंद्र होगा।

यह भी पढ़ें: बलौदाबाजार में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या: 6 माह का बच्चा भी शामिल, टोनही के शक में मर्डर की आशंका

मुख्य बिंदु:

NMDC mining project gets permission for diamond mining till 2035 | मझगवां हीरा खदान फिर होगी शुरू: NMDC खनन परियोजना को 2035 तक हीरा खनन की मिली अनुमति - Panna News | Dainik Bhaskar

- जेम क्वालिटी का दुर्लभ हीरा
- बाजार में अच्छी मांग
- आगामी नीलामी में बेचा जाएगा
- अनुमानित कीमत 2 से 2.5 करोड़ रुपये
- पिछले 5 सालों में पन्ना की उथली हीरा खदानों से मिले हीरों में सबसे बड़ा हीरा

यह भी पढ़ें: CG News: शिक्षकों ने जनपद सीईओ के खिलाफ खोला मोर्चा: दुर्व्यवहार करने का लगाया आरोप, मीटिंग में इस बात पर बिफरे CEO

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article