Poonam Pandey Publicity Stunt: पूनम पांडे ने अपनी मौत की खबर जान बूझकर एक खास मकसद से फैलाई थी । पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन को प्रमोट करने के लिए अपनी मौत की खबर फैलाई थी , उसके प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया, जिसके वैक्सीन को लेकर हाल ही में घोषणा की गई है।
Actress Poonam Pandey is alive, issues video on Instagram claiming ‘awareness’ for Cervical Cancer pic.twitter.com/ImopsEx0H1
— ANI (@ANI) February 3, 2024
उसी वैक्सीन को प्रमोट करने के लिए पूनम ने इस तरह की खबर फैलाई है।’
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
उनके जिंदा होने की बात सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने नाराजगी जताते हुए एक्स पर लिखा, पूनम पांडे जिंदा हैं…अवेयरनेस फैलानी थी तो कैंपेन चलाती…खुद की मौत डिक्लेयर क्यों की? जागरुकता फैलाने का बेहद घटिया तरीका…।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, ”सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना निर्विवाद रूप से महत्वपूर्ण है, लेकिन इस कारण से किसी की मौत का नाटक करने का निर्णय एक विवादास्पद रणनीति है। नैतिक निहितार्थ और विश्वसनीयता पर प्रभाव बहस का विषय है।