Boxing Championship: अंतरराष्ट्रीय स्तर की यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बिलासपुर की पूनम ने इतिहास रचा है. पूनम ने गोल्ड मेडल हासिल कर देश का परचम दुनिया में लहराया है.पूनम ने इसकी तैयारी रेलवे में पदस्थ रहते हुए की थी. वे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेलवे जोन में पदस्थ हैं. पूनम ने 27 अप्रैल से 7 मई 2024 तक कजाकिस्तान के अस्ताना में आयोजित ASBC एशियन अंडर-22 और यूथ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है.
रेलवे में काम करते हुए की तैयारी
बिलासपुर की महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी पूनम ने यूथ बाक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल पर जीता. खास बात यह कि पूनम ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अकाउंट विभाग में काम करते करते ही चैंपियनशिप की तैयारी की. पूनम ने इसके पहले भी कई बार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की बाक्सिंग प्रतियोगिताओं में देश, प्रदेश और भारतीय रेलवे का परचम लहराया है.
27 अप्रैल से 7 मई तक चली प्रतियोगिता
27 अप्रैल से 7 मई 2024 तक कजाकिस्तान के अस्ताना में यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई. एएसबीसी एशियन अंडर-22 और यूथ बाक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की ओर से पूनम ने प्रतिनिधित्व किया. पूनम को रेलवे की ओर से भी उनके खेल को जारी रखने के लिए सहयोग किया. उनकी उपलब्धि पर बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
यह भी पढ़ें: Mothers Day: नहीं मिल रही काम वाली बाई तो नो टेंशन, झाड़ू-पोछा और बर्तन के लिए मार्केट में आ गए ये सस्ते होम अप्लाइंस