Rajinikanth की फिल्म Coolie में नजर आएंगी Pooja Hegde, आमिर खान का भी जुड़ रहा नाम
रजनीकांत की आगामी फिल्म ‘कुली’ लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित है और इसकी चर्चा एलान के बाद से ही जोरों पर है…अब फिल्म की स्टारकास्ट में पूजा हेगड़े का नाम जुड़ गया है। मेकर्स ने उनकी एंट्री की जानकारी देते हुए उनकी पहली झलक भी साझा की है। पोस्टर के साथ लिखा गया, “हां, आपने सही अनुमान लगाया। ‘कुली’ के सेट से पूजा हेगड़े।” इस फिल्म में नागार्जुन, सत्यराज, श्रुति हासन और सौबिन शाहिर जैसे कलाकार भी शामिल हैं। लोकेश कनगराज ने निर्देशन के साथ-साथ फिल्म की कहानी भी लिखी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी फिल्म में कैमियो कर सकते हैं। हालांकि, शाहरुख खान और रणवीर सिंह के फिल्म में शामिल होने की अफवाहें गलत साबित हुईं। फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।