हाइलाइट्स
-
चार डिप्लोमा कोर्स में 240 सीटें
-
चिरमिरी में खुलेगा यह कॉलेज
-
AICTE ने दी कॉलेज की मंजूरी
Surguja CG News: छत्तीसगढ़ सरगुजा संभाग के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में इस साल पॉलिटेक्निक कॉलेज खुल जाएगा।
इस साल यानी शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 240 सीटों की मंजूरी भी मिल गई है। इस कॉलेज के खुलने से जिले के छात्रों को अब किसी अन्य जिले या राजधानी की ओर पढ़ाई के लिए रुख करने की जरूरत नहीं होगी।
उन्हें अब पॉलिटेक्निक कॉलेज (Polytechnic College) में ही उनके पसंद के कोर्स मिल जाएंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री और मनेंद्रगढ़ (Surguja CG News) विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB News) जिले को सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज की सौगात मिली है।
इस कॉलेज को ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (All India Council for Technical Education) की ओर से शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 240 सीटों पर एडमिशन की भी अनुमति दे दी है।
ये डिप्लोमा कार्स
जानकारी मिली है कि यह पॉलिटेक्निक कॉलेज (Polytechnic College) चिरमिरी में खुलेगा। कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा के लिए 60 सीट उपलब्ध हैं।
जियोग्राफिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) और ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) में डिप्लोमा वालों के लिए 60 सीटें, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वालों के लिए 60 सीट उपलब्ध हैं।
इसके अलावा माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए 60 सीटें इस कॉलेज में रहेंगी।
इस यूनिवर्सिटी से होगा संबद्ध
चिरमिरी में खुलने वाला पॉलिटेक्निक कॉलेज (Polytechnic College) का संबद्ध स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी भिलाई से होगा।
श्याम बिहारी जायसवाल (Health Minister Shyam Bihari Jaiswal) के प्रयास से खुलने जा रहे इस पॉलिटेक्निक कॉलेज को लेकर क्षेत्र के लोगों में उत्साह है।
जिले के छात्रों को डिप्लोमा कोर्स के लिए अब कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।
ये खबर भी पढ़ें: पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा: CM ने किया हवाई सेवा का शुभारंभ, 8 शहरों से होगी कनेक्टिविटी: इस जगह से करें अपनी टिकिट बुक
माइनिंग में संभावनाएं ज्यादा
बता दें कि चिरमिरी एक औद्योगिक क्षेत्र है। यहां के छात्रों के लिए माइनिंग में काफी संभावनाएं हो सकती हैं, ऐसे में कॉलेज में इसका डिप्लोमा भी मिलेगा।
क्षेत्र के लोगों ने पॉलिटेक्निक कॉलेज की मांग की थी। इस पर स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा इस मांग को पूरा किया गया है।