Pollution Free Cities: दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास के शहरों में रहने वाले लोग इन दिनों दम घोंटू हवा में जीने को मजबूर हैं। हॉस्पिटल्स में इन दिनों सांस से जुड़ी बीमारियों से परेशान लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है और दिवाली के दौरान तो ये सिचुएशन और ज्यादा बिगड़ने वाली है।
ऐसे में अगर आप कुछ दिन खुलकर सांस लेना चाहते हैं, तो निकल जाएं ऐसे शहरों की ओर, जहां की हवा हर एक मौसम और त्योहार में रहती है एकदम साफ।
आइए जानते हैं कौन सी जगहें हैं इस लिस्ट में शामिल।
मैंगलोर
मैंगलोर हर घुमक्कड़ की लिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए। इस शहर को कर्नाटक का एंट्री प्वॉइंट भी कहा जाता है, तो आप दिवाली के बाद मैंगलोर का प्लान कर सकते हैं।
इस शहर में हरियाली, मॉडर्न आर्किटेक्चर, बीच, मंदिर जैसी कई चीज़ें हैं देखने लायक और ये शहर प्रदूषण से भी काफी दूर है ।
गंगटोक
सिक्किम भारत की एक बेहद शानदार जगह है, तो अगर आप कुछ दिन खुलकर हवा में सांस लेना चाहते हैं, तो यहां के गंगटोक शहर का प्लान करें।
यहां पर आपको हवा में एक अलग ही तरह की ताजगी महसूस होगी।
भारत के सबसे कम प्रदूषित शहरों में शामिल गंगटोक में घूमने-फिरने वाली जगहों की भी कोई कमी नहीं।
पुडुचेरी
तमिलनाडु के पुडुचेरी शहर आपको ऐसा एहसास होता है जैसे आप भारत से बाहर किसी शहर में घूम रहे हैं। इस शहर में एक अलग ही तरह की खूबसूरती और शांति देखने को मिलती है।
ये शहर अपने खास आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है। कुछ दिन साफ हवा में सांस लेने के साथ ही आप यहां आकर सर्फिंग और कोरल बीच में गोताखोरी जैसी एक्टिविटीज को भी एन्जॉय कर सकते हैं।
किन्नौर
हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर शहर बेशुमार खूबसूरती समेटे हुए हैं। वैसे तो आप यहां किसी भी शहर आने का प्लान कर सकते हैं, लेकिन यहां का किन्नौर शहर सबसे महफूज जगह है।
जहां आप कुछ दिन स्वच्छ हवा में सांस ले सकते हैं साथ ही घूमने का आनंद भी। प्रकृति को करीब से निहारने के लिए ये जगह है एकदम बेस्ट।
कोल्लम
केरल का कोल्लम शहर भी अपनी खूबसूरती और साफ हवा के लिए जाना जाता है। केरल घूमने का सीज़न शुरू हो चुका है, तो हो सके आपको यहां भीड़ मिले, लेकिन इस शहर में पॉल्यूशन नहीं मिलेगा यह तो तय है।
तो क्यों न इस बार यहां आकर खुल कर सांस लें।
यह भी पढ़ें
Delhi Air Quality: दिवाली से पहले जहरीली हवा से राजधानी को मिलेगी राहत, जानिए रिपोर्ट में
CG News: जगदलपुर में 7 सप्ताह बाद आई यात्री ट्रेन, आज से दंतेवाड़ा तक जाएगी नाइट एक्सप्रेस
Jammu Kashmir Encounter: आतंकी और सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी
Haryana Poisonous Liquor: फिर जहरीली शराब के सेवन से 6 लोगों ने तोड़ा दम, जानें क्या है मामला
Pollution Free Cities, diwali 2023, 5 शहरों, त्योहार, मैंगलोर, गंगटोक, पुडुचेरी, किन्नौर, कोल्लम