Bageshwar Dham: धर्म से राजनीति चलती है, राजनीति से धर्म नहीं : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Bageshwar Dham: हनुमानजी की शपथ खाकर कहता हूं। श्री बागेश्वर धाम सरकार के पास कोई शक्ति नहीं है। कोई मंत्र साधना नहीं है।

Bageshwar Dham: धर्म से राजनीति चलती है, राजनीति से धर्म नहीं : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Bageshwar Dham: हनुमानजी की शपथ खाकर कहता हूं। श्री बागेश्वर धाम सरकार के पास कोई शक्ति नहीं है। कोई मंत्र साधना नहीं है। हमारे पास सिर्फ राम नाम जप है। बालाजी का ध्यान करते हैं। सन्यासी बाबा दादा गुरु का ध्यान करते हैं।

https://twitter.com/AHindinews/status/1743110390509428851

बालाजी के नाम का प्रताप है। गुरुजी ने बालाजी की साधना बता रखी है। बस उसकी सेवा करते है। इसी राम नाम जप में लोगों की पर्ची खुल जाती है। यह गुरु कृपा के अलावा कुछ भी नहीं है। गुरुवार को यह बात बागेश्वर धाम सरकार के कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने मीडिया से कही।

'राम मंदिर जातिवाद के लिए नहीं बन रहा'

राम मंदिर के निर्माण का श्रेय लेने की बात को लेकर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, राम सबके हैं। जातिवाद के लिए राम मंदिर नहीं बन रहा। शबरी और निषादराज का मंदिर भी बन रहा है। ये जातिवाद के लिए नहीं, राम भक्तों की आस्था के लिए मंदिर बन रहा है।

संबंधित खबर:

Pandit Dhirendra Shastri: छत्तीसगढ़ में इस दिन से लगेगा बागेश्वर धाम का दरबार! पंडित धीरेंद्र शास्त्री सुनाएंगे कथा

जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं

महाराज शास्त्री ने आगे कहा कि कि धर्म से राजनीति चलती है। राजनीति से धर्म नहीं। जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं। बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार के संबंध में कहा कि जिस द्वार पर जाने के बाद दर-दर न भटकना पड़े।

सभी के सभी दिन शुभ हो जाए। जो मानव के ऊपर की लीलाओं में कार्य सिद्ध हो जाए। भटका हुआ रास्ते पर आ जाए। उसी के नाम दिव्य दरबार है। सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए सभी संतों का एकजुट होना जरूरी है।

संबंधित खबर:

Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान परशुराम और महाराज सहस्त्रबाहु पर कही यह बात

ओवैसी के बयान पर कहा- हमें मस्जिद पर मंदिर नहीं बनाना

एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में बयान दिया था कि मुसलमानो, मस्जिदों को आबाद रखो, नहीं तो एक-एक करके मस्जिदें छीन ली जाएंगी। इस पर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ये उनका डर बताता है कि वे कितने कमजोर और निर्दयी हैं।

अगर हमको मस्जिद तोड़कर मंदिर बनाना होता तो इतने मंदिरों के जितने पुजारी हैं, वही खत्म कर देते मस्जिदों को। हमें मस्जिदों पर मंदिर नहीं बनाने हैं, जहां हमारे मंदिर थे वहां पुनर्निर्माण करवाने हैं। अब उनको अगर ये डर है, भगवान करे उनका डर बरकरार रहे।

ये भी पढ़ें:

5 January History: आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज के दिन हीं खेला गया था पहला एकदिवसीय मैच

05 Jan 2024 Rashifal: आज कर्क राशि वालों को व्यापार में मिलेगी सफलता, जानें क्या कहती है आपकी राशि

05 Jan 2024 Rashifal: आज कर्क राशि वालों को व्यापार में मिलेगी सफलता, जानें क्या कहती है आपकी राशि

MP Weather Update: एमपी के कई शहरों में भारी बारिश, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम

MP Board Exams: एमपी में इस दिन होगी 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा, टाइम टेबल हुआ जारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article