Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना को लेकर सियासत, कांग्रेस लगा रही बीजेपी पर आरोप

Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में महिलाओं को साधने के लिए महतारी वंदन योजना की घोषणा की है. आधी आबादी को साधने में सफल साबित हुई है.

Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना को लेकर सियासत, कांग्रेस लगा रही बीजेपी पर आरोप

Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में महिलाओं को साधने के लिए बीजेपी ने महतारी वंदन योजना की घोषणा की है.इस घोषणा के माध्यम से बीजेपी प्रदेश की आधी आबादी को साधने में पूरी तरह से सफल साबित हुई है.

अब इस योजना को पूरा करना एक बड़ी चुनौती है. इस बीच इसे लेकर सियासत भी शुरु हो चुकी है.

कांग्रेस लगा रही है आरोप

छत्तीसगढ़ की महिलाओं को साधने के मकसद से बीजेपी ने प्रदेश में महतारी वंदन योजना शुरु करने की घोषणा की है. इस योजना के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना उद्देश्य है. वहीं चुनाव के दौरान बीजेपी ने महिलाओं से इसे लेकर फॉर्म भी भरवाए थे.

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट के माध्यम से इसके लिए लगभग 12 सौ करोड़ रुपए की राशि भी आवंटित की गई. अब इसे लेकर सियासत भी तेज होती जा रही है.

संबंधित खबर: 

CG Election 2023: महतारी वंदन योजना पर अजय चंद्राकर के बयान ने गर्माई सियासत, कांग्रेस ने कहा- वो बड़बोले नेता

कांग्रेस आरोप लगा रही है कि झूठ, जुमला और वादा खिलाफी बीजेपी का राजनीतिक चरित्र है.जो योजना लागू ही नहीं थी उसका फॉर्म भरवाकर प्रदेश की बहन बेटियों को ठग लिए.

सदन में अनुपूरक बजट लाया गया उसमें केवल 12 सौ करोड़ की राशि उपबंधित की गई.जबकि 80 लाख महिला लगभग छत्तीसगढ़ की है.

ऐसे में इसके लिए हर महीने 8 सौ करोड़ रुपए चाहिए.इनकी मंशा सही रहती तो 32 सौ करोड़ का प्रावधान करते.

कांग्रेस कर रही सवाल खड़े

छत्तीसगढ़ में जहां महिलाओं की संख्या पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा है. ऐसे में इस योजना के लिए सरकार को बड़े फंड की आवश्यकता होगी. ऐसे में महज 12 सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किए जाने को लेकर सवाल खड़े हो रहे है.

जिसे लेकर कांग्रेस बीजेपी पर सवाल खड़े कर रही है. वहीं कांग्रेस के सवालों पर बीजेपी भी पलटवार कर रही है.

संबंधित खबर: 

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में गृह लक्ष्मी vs महतारी, महिला वोटर को साधने की कोशिश जारी

कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कांग्रेस अपने गिरेबान में झांक कर देखे. गंगाजल हाथ में रखकर कसम खाए थे. यह शब्द बोलने का अधिकार कांग्रेस को नहीं है.

माता बहनों को मोदी ने जो गारंटी दिया है बजट के लिए 1200 प्रावधान किया है. आवश्यकता पड़ने पर और प्रावधान करेंगे.

योजना को पूरा करना एक बड़ी चुनौती

प्रदेश की आधी आबादी को साधने में बीजेपी पूरी तरह से सफल साबित हुई है. महतारी वंदन योजना का लाभ 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूरा मिला है लेकिन इस योजना को पूरा करना एक बड़ी चुनौती है.

अब देखना होगा इस योजना का लाभ देने के लिए सरकार क्या कुछ कदम उठाती है.

ये भी पढ़ें:

 PHQ Board: अब PHQ बोर्ड करेगा वर्दी वाली सभी भर्तियां, कर्मचारी चयन मंडल से नहीं होंगे एग्जाम; जानें इसकी वजह

Top Hindi News Today: नए साल में LPG सिलेंडर के दाम घटे, इतने रुपए हुआ सस्ता, श्रीहरिकोटा से XPoSat लॉन्च, श्रीराम मंदिर और CM योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी!

Chhattisgarh Assembly: नए विधायकों को मिलेगी ट्रेनिंग, साय के मंत्रियों को मिले निज सचिव; कल होगी कैबिनेट की बैठक

देशभर में नए साल का जश्न, मुंबई, गोवा और कश्मीर में सैलानियों ने किया New Year 2024 का आगाज

Hit And Run Law: हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में हड़ताल, एमपी में पेट्रोल-डीजल भरवाने लगी लंबी कतार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article