Raipur South Seat: लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई रायपुर दक्षिण की सीट पर पूरे प्रदेश की नजर टिकी हुई हैं. बृजमोहन के इस्तीफे के बाद रायपुर दक्षिण से दावेदारों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है.
तो कांग्रेस ने भी अपने मोहरे बिछाने शुरु कर दिए हैं. लेकिन बीजेपी विधायक राजेश मूणत की चुनौती के बाद ये संग्राम महासंग्राम में बदल गया है. बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने कह दिया है कि कांग्रेस पार्टी के बड़े से बड़े नेता को बीजेपी का साधारण कार्यकर्ता हराकर दिखाएगा.
राजेश मूणत की ललकार बीजेपी का कॉन्फिडेंस है या फिर जीत का अहंकार, ये तो उपचुनाव के परिणाम पर छोड़ देते हैं. लेकिन लगातार 34 साल से इस सीट पर अंगद की तरह पैर जमाकर रखने वाले बृजमोहन अग्रवाल पर बीजेपी का पूरा भरोसा है.
राजेश मूणत ने कांग्रेस को दे दी खुली चुनौती
आपको बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद रायपुर दक्षिण की सीट खाली हो गई है. बृजमोहन 34 साल से रायपुर दक्षिण से विधायक थे. हर विधानसभा चुनाव में उनके जीत का अंतर बढ़ता गया था.
ऐसे में बीजेपी को पूरा विश्वास है कि रायपुर दक्षिण सीट से कोई भी नेता बीजेपी को हरा नहीं सकता और इसी विश्वास में राजेश मूणत ने कांग्रेस को खुली चुनौती दे दी है.
वहीं कांग्रेस इसे बीजेपी का घमंड बताते हुए चुनौती को स्वीकार कर घमंड को चकनाचूर करने की बात कह रही है.
BJP के घमंड का परिणाम केंद्र के चुनाव में दिख चुका है: साहू
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने कहा कि केंद्र में 400 का नारा दिया था, लेकिन 300 भी नहीं पहुंच पाए हैं. इनके घमंड का परिणाम केंद्र के चुनाव में दिख चुका है और यही परिणाम रायपुर दक्षिण की सीट पर भी आएगा. यहां से कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार जीत कर आएगा.
रायपुर दक्षिण सीट बीजेपी का अभेद किला रही है. लेकिन तब बीजेपी के अजेय योद्धा बृजमोहन अग्रवाल इस किले के पहरेदार रहे. अब जब बृजमोहन अग्रवाल लोकसभा चुनाव जीत कर संसद पहुंच गए हैं, तो कांग्रेस के लिए दक्षिण के किले को ढहाने का एक बड़ा मौका मिल गया है. अब राजेश मूणत का विश्वास जीतेगा या फिर कांग्रेस की मेहनत. ये तो युद्ध के बाद ही तय होगा.
यह भी पढ़ें: अंबिकापुर में रिश्वतखोर SDM सहित चार गिरफ्तार: ACB ने 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा