आज का मुद्दा: भ्रष्टाचार पर सियासत सवार, MP में गरमाया पोस्टर वॉर

: सियासत में भ्रष्टाचार भले ही पुराना मुद्दा हो, लेकिन एमपी की सियासत में ये मुद्दा इन दिनों अलग अंदाज में नजर आ रहा है...

आज का मुद्दा: भ्रष्टाचार पर सियासत सवार, MP में गरमाया पोस्टर वॉर

आज का मुद्दा: सियासत में भ्रष्टाचार भले ही पुराना मुद्दा हो, लेकिन एमपी की सियासत में ये मुद्दा इन दिनों अलग अंदाज में नजर आ रहा है। QR कोड वाले पोस्टर्स से लेकर वार पलटवार तक सियासत की नई स्टाइल दिख रही है। ये रिपोर्ट पढ़िए

यह भी पढ़ें... Bhopal News: रोजगार सहायकों को अब मिलेगा दोगुना वेतन, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

मोदी मंत्र मिलने के बाद अब मध्यप्रदेश बीजेपी पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है। मेरा बूथ सबसे मजबूत प्रोग्राम के बाद सीएम शिवराज समेत पूरी टीम एक्शन में है। सुबह सीएम शिवराज ने गरीबों को 5 रुपए में थाली की सौगात दी तो भ्रष्टाचार को लेकर पीएम का संकल्प दोहराया और कांग्रेस पर निशाना साधा।

भ्रष्टाचार का मुद्दा एमपी की सियासत में नया नहीं है। 10 साल की दिग्विजय सरकार के बाद साल 2003 के चुनाव में भ्रष्टाचार का मुद्दा जमकर गरमाया था तब की सीएम कैंडिडेट उमा भारती ने तत्कालीन सीएम दिग्विजय को मिस्टर बंटाढार की उपाधि दी। बीजेपी के वॉर रूम जावली से कई चुनावी रणनीतियां निकली जिसके पीछे दिवंगत अनिल माधव दवे, गौरीशंकर शेजवार जैसे दिग्गज रणनितिकार थे।

यह भी पढ़ें...  Sugarcane FRP Hike: मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को दी बड़ी सौगात, इतना हुआ नया FRP

अब 2023 के चुनाव में राजनीति एक बार फिर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गरमाई है तो कांग्रेस भी पीेछे नहीं है। कांग्रेस हाईकमान के साथ एमपी कांग्रेस की बैठक हुई और आगे की रणनीति बनी। इधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के अगले एमपी दौरे की तैयारी भी तेज है। हालांकि, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पलटवार जरुर किया।

हालांकि, मौजूदा दौर में चल रही क्यूआर कोड वाली पोस्टर पॉलिटिक्स बताती है, कि सियासत का स्टाइल जरूर बदला है, लेकिन मुद्दे और सियासत वही पुरानी है और इस बार 2023 के लिए बीजेपी-कांग्रेस का गेमप्लान भी तैयार है।

यह भी पढ़ें... India Tour Of Ireland: वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड जाएगी टीम इंडिया, सीरीज को लेकर शेड्यूल जारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article