दिल्ली: फ्लाइट में शिवराज को मिली टूटी सीट पर सियासत, फ्लाइट में टूटी सीट पर बैठकर दिल्ली गए शिवराज, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने किया एक्स पोस्ट, ‘यात्रियों की मजबूरी का क्या ऐसे फायदा उठाया जाएगा’. ‘आम जनता को लूट रही एयरलाइंस पर कोई अंकुश नहीं, ‘सीट टूटी- अंदर धंसी थी, बैठना तकलीफदायक था’. कांग्रेस का शिवराज सिंह चौहान पर पलटवार, श्रीनिवास बीवी ने पोस्ट कर किया हमला. ‘कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को ट्रेनों में जगह नहीं मिली’, इसको उसका दर्द नहीं हुआ: श्रीनिवास बीवी, एयर इंडिया ने केंद्रीय मंत्री शिवराज से मांगी माफी.