बिलासपुर. यहां से हवाई सेवा को शुरू करने की केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद कांग्रेस- बीजेपी दोनों श्रेय लेने में लग गए हैं। इसके साथ ही अब एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर भी सियासत शुरू हो गयी है। राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने सुझाये नामों के पक्ष में माहौल बनाने में लगे हुए हैं।
कोई ‘मां महामाया’ के नाम पर सुझा रहा है, तो कोई एयरपोर्ट का नाम महापुरुषों के नाम पर रखने की बात कह रहा है, लेकिन शहर की जनता चाहती है कि राजनीति से इतर प्रदेश के इतिहास और धरोहर पर नामकरण का विचार हो।
खास तौर पर इसके लिए बिलासपुर की पहचान अरपा, विरांगना बिलासा, मिनीमाता और राजा रत्नदेव के नामों का प्रस्ताव भी रखा गया है। वहीं लोगों का ये भी मानना है कि नाम से पहले काम को प्राथमिकता दी जाए। एयरपोर्ट को 2सी से 4 सी कैटेगरी के लिए तैयार किया जाए।
उधर कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि बीजेपी देश के हर समस्या पर विवाद खड़ा करती है। उसी तरह एयरपोर्ट के नाम को लेकर भी विवाद पैदा कर रही है, जबकि जनता की मांग 4 सी लाइसेंस की है। वहीं सांसद अरुण साव का कहना है कि कुछ नामों को लेकर चर्चा हो रही है, आपस में बैठ कर तय कर लिया जाएगा।