जब भी आपकों मेरी जरुरत लगे मुझे बताओं. मैं तो बदनाम हूं. और बदनाम होने से मुझे शक्ति मिलती है. ये कहना हैं मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का मौका था भोपाल में आयोजित एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स के नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन एजुकेशन 2024 का जिसमे स्पीच देते हुए दिग्विजय ने ये बात कही, उन्होंने कहा आज जिस प्रकार के हालात है वो चिंताजनक हैं किसी भी देश को आगे बढ़ाना है तो शिक्षा और स्वास्थ्य प्रमुख है. आज हमारे एजुकेशनल संस्थानों में पद खाली पड़े हुए हैं. शिक्षकों को पढ़ाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर रखा जा रहा है. प्रदेश में 55 हजार सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए है. देश भर में शिक्षा पर जितना ध्यान देने की आवश्यकता है नहीं दिया जा रहा.
MP NEWS: भोपाल की बोनसाई प्रदर्शनी में लाखों के पेड़-पौधे, कई 70 साल पुराने, प्रजातियां देख हैरान रह जाएंगे
भोपाल की बोनसाई प्रदर्शनी में लाखों के पेड़-पौधे, कई 70 साल पुराने, प्रजातियां देख हैरान रह जाएंगे