कांग्रेस दफ्तर से पैदल मार्च करते हुए व्यापम चौराहे पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता, व्यापम चौराहे पर कांग्रेस के नेता करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित. संबोधन के बाद व्यापम चौराहे से पैदल मार्च करते हुए ED दफ्तर जाएंगे कांग्रेस के नेता ओर कार्यकर्ता, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी विधानसभा नेताप्रतिपक्ष उमंग सिंघार पहुँचे धरना स्थल. प्रदेश प्रभारी भवर जितेंद्र सिंह भी पहुँचे. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी ईडी घेराव में मौजूद. कांग्रेस नेताओं का आरोप सेबी ने अदानी ग्रुप को पहुचाया आर्थिक लाभ.
राजस्थान में 13 साल की सुशीला मीणा की बेहतरीन गेंदबाजी, एक्शन में जहीर खान की झलक
राजस्थान में 13 साल की सुशीला मीणा की बेहतरीन गेंदबाजी, एक्शन में जहीर खान की झलक