भोपाल: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का दावा, विपक्षी दल कर रहे BJP की नकल. ‘लाडली बहना योजना का नाम बदलकर दूसरे राज्य कर रहे लागू’, झारखंड में भी हमारी योजना की नकल: शिवराज. झारखंड में महिला सम्मान योजना ले आए: शिवराज. ‘बीजेपी अंतर-आत्मा से काम कर रही है’, ‘छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र में सब जगह पैसे दे रहे हैं’, ‘महिला सशक्तिकरण बीजेपी का मिशन है’, ‘हमें खुशी है कि नाम बदल-बदल कर हमारी योजना का संचालन किया जा रहा’.
लड्डू गोपाल का चमत्कार: लड्डू गोपाल को लगा भोग साध्वी के मुंह में आया
और अब बात एक चमत्कार की. जिसका दावा कर रही है दतिया की साध्वी शिवांगी. इनका दावा है कि वो...