केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बंसल न्यूज़ पर बयान मैं जनता का आभार व्यक्त करता हूं मध्य प्रदेश की जनता के लिए बड़ा काम करूंगा जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है उसका में बखूबी निर्वहन करुंगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में करूंगा काम विभाग की रूपरेखा 7 दिन में देगी दिखाई. मेरे पास डाक विभाग भी है उसमें भी करूंगा बहुत काम पहले भी में संभाल चुका हूं राज्य मंत्री के तौर पर इस विभाग की बागडोर.